Page Loader
IPL 2019 Match 40: क्या DC को रोक पाएगी RR? जानें संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 40: क्या DC को रोक पाएगी RR? जानें संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 22, 2019
11:57 am

क्या है खबर?

IPL 2019 के 40वें मैच में 22 अप्रैल, सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है और राजस्थान अपने नए कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुवाई में जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन क्या हो सकती है और साथ ही इस मैच की ड्रीम इलेवन।

राजस्थान रॉयल्स

स्मिथ की अगुवाई में एक बार फिर जीत हासिल करने उतरेगी राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स ने बीते शनिवार को मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले स्टीव स्मिथ को अपना कप्तान बनाया और स्मिथ ने उन्हें सीजन की तीसरी जीत दिलाई। एक बार फिर राजस्थान जीत की तलाश में उतरेगी क्योंकि उन्हें अपना सीजन बचाने के लिए लगातार जीत हासिल करने की जरूरत है। राजस्थान फिलहाल अंक तालिका में सातवें नंबर पर है और वे अपने घर में जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे।

स्टीव स्मिथ

टीम संयोजन होगी स्मिथ के लिए चिंता का विषय

राजस्थान के लिए इस सीजन सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले जोस बटलर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वेदश लौट गए हैं। बटलर की वापसी की उम्मीद नहीं है और राजस्थान के लिए उनका रिप्लेसमेंट काफी सिरदर्द का काम बन सकता है। अजिंक्या रहाणे काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं बेन स्टोक्स भी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। बेंच पर मनन वोहरा के रूप में उनके पास एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली नहीं करना चाहेगी कोई बदलाव

दिल्ली ने इस सीजन गजब का प्रदर्शन किया है और फिलहाल वे अंक तालिक में तीसरे स्थान पर हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ संदीप लमिछाने, अक्षर पटेल और कगीसो रबाडा की तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी की थी और इस मुकाबले के लिए गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर और शिखर धवन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में थोड़ी दिक्कते हैं जिन्हें दिल्ली जल्द ही दूर करना चाहेगी।

संभावित इलेवन

RR और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन

RR: मनन वोहरा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट। DC: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, शेर्फेन रुदरफोर्ड, संदीप लमिछाने, कगीसो रबाडा और इशांत शर्मा।

Dream XI

RR बनाम DC: हमारी बेस्ट Dream XI

बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, मनन वोहरा, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर। विकेटकीपर: रिषभ पंत। ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, रियान पराग। गेंदबाज: संदीप लमिछाने, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और कगीसो रबाडा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रात 08:00 बजे से देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।