
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: मार्नस लाबुशेन ने लगाया अपना दूसरा दोहरा शतक
क्या है खबर?
पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने दोहरा शतक लगाया है।
उन्होंने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 154 रन बना लिए थे और दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान अपना दोहरा शतक पूरा किया।
उन्होंने 350 गेंदों में 20 चौकों और एक छक्के की मदद से 204 रनों की शानदार पारी खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक है।
पहली पारी
बड़े स्कोर की ओर अग्रसर ऑस्ट्रेलिया
लाबुशेन भोजनकाल के समापन से ठीक पहले दोहरा शतक (204) पूरा करने के बाद आउट हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान खबर लिखे जाने तक 137 ओवरों में 489/3 का स्कोर बना लिया है।
स्टीव स्मिथ 148 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरे छोर से ट्रेविस हेड (46) उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं।
इससे पहले मैच के पहले दिन उस्मान ख्वाजा (64) और डेविड वार्नर (5) आउट होने वाले बल्लेबाज थे।
टेस्ट करियर
ऐसा रहा है लाबुशेन का टेस्ट करियर
2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लाबुशेन के नाम अब तक 29 टेस्ट में 57.14 की औसत से 2,743 रन हैं।
इस बीच वह 215 के सर्वोच्च स्कोर के साथ आठ शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।
28 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने घर में 18 टेस्ट में 68.62 की औसत के साथ 1,990 रन बनाए हैं।
ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में यह खिलाड़ी दूसरे नंबर पर है।
जानकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था पहला दोहरा शतक
लाबुशेन ने जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने उस मैच में 363 गेंदों में 215 रन बनाए थे, जो कि उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है।
आंकड़े
2022 में लाबुशेन का प्रदर्शन
प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज लाबुशेन ने इस साल अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें 48.38 की औसत से 629 रन बना लिए हैं। इस दौरान वह दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में उन्होंने 40.87 की औसत के साथ 654 रन बना लिए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस बीच उन्होंने 74 चौके और तीन छक्के लगाए हैं।
औसत
घरेलू टेस्ट में जबरदस्त रहा है लाबुशेन का औसत
लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 18 टेस्ट में 68.62 की औसत के साथ 1,990 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर दूसरे सबसे बेहतर औसत (कम से कम 1900 रन) वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनका घर पर 98.22 का औसत है।
घर से बाहर विदेशों में उन्होंने 44.80 की औसत से 672 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।