Page Loader
सिडनी टेस्ट: मार्नस लाबुशेन ने लगाया 14वां अर्धशतक, शानदार फॉर्म जारी
मार्नस लाबुशेन ने लगाया शानदार अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@ICC)

सिडनी टेस्ट: मार्नस लाबुशेन ने लगाया 14वां अर्धशतक, शानदार फॉर्म जारी

Jan 04, 2023
12:26 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। लाबुशेन ने 151 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके शामिल रहे। यह उनके करियर का 14वां टेस्ट अर्धशतक है। 33वां टेस्ट खेल रहे लाबुशेन ने 56 पारियों में 3,150 रन बना लिए हैं जिसमें 10 शतक भी शामिल हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान संस्करण में उन्होंने नौवां अर्धशतक लगाया है।

लेखा-जोखा

बारिश के कारण हो पाया है केवल 47 ओवर का खेल

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा (54*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की। इस दौरान बारिश का खलल भी देखने को मिला जब लंबे समय के लिए खेल रोकना पड़ा था। खबर लिखे जाने तक 47 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 147/2 का स्कोर बनाया है और बारिश के कारण खेल रुका हुआ है।