
सिडनी टेस्ट: उस्मान ख्वाजा ने पूरे किए टेस्ट में 4,000 रन, हासिल की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन अर्धशतक लगाया है। टेस्ट में यह उनका 20वां अर्धशतक है।
इस पारी के साथ ही उन्होंने टेस्ट में अपने 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। पिछले साल ख्वाजा ने टीम में वापसी करते हुए 11 टेस्ट में 1,080 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे।
उपलब्धि
ख्वाजा ने पूरे किए 4,000 टेस्ट रन
56वां टेस्ट खेल रहे ख्वाजा इस फॉर्मेट में 4,000 रन बनाने वाले 27वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ख्वाजा का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 45 से अधिक का है। 20वां अर्धशतक लगाने वाले ख्वाजा इस फॉर्मेट में 12 शतक भी लगा चुके हैं।
ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे में 1,554 और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 241 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने दो शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।