वनडे विश्व कप की प्रारंभिक टीम में नहीं चुने गए मार्नस लाबुशेन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय टीम में मार्नस लाबुशेन को जगह नहीं मिली है।
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, इन सीरीज के लिए भी लाबुशेन को नहीं चुना गया है।
इस बीच लाबुशेन के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
खास जानकारी
2020 में लाबुशेन ने किया था अपना वनडे डेब्यू
टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले लाबुशेन ने जनवरी 2020 में अपना वनडे डेब्यू किया था।
उन्होंने चौथे नंबर पर कुछ प्रभावशाली पारियां खेलीं और कुछ समय के लिए टीम के नियमित सदस्य भी रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 3 वनडे सीरीज में 9 मैच खेले और सभी में लाबुशेन को मौका मिला था। हालांकि, विश्व कप से कुछ समय पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
वनडे
लाबुशेन के वनडे करियर पर एक नजर
लाबुशेन ने अपने वनडे करियर में अब तक 30 मैचों में 31.37 की औसत और 83.2 की स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
पिछले 9 वनडे मैचों में उनका औसत 25 से भी कम (24.28) रहा है।
पिछले साल उन्होंने कुल 14 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.46 की औसत और 76.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 331 रन बनाए थे।
आंकड़े
स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ लाबुशेन का कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाजों को सफल होने के लिए स्पिन गेंदबाजी की चुनौती से पार पाना होगा।
लाबुशेन अब तक वनडे प्रारूप में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
लाबुशेन को 20 वनडे पारियों में से 13 बार स्पिनरों ने आउट किया है। इस बीच उन्होंने 35.61 की औसत और 82.53 की स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए हैं।
आंकड़े
एशिया और भारत में लाबुशेन के प्रदर्शन पर एक नजर
एशिया महाद्वीप में लाबुशेन अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
उन्होंने एशिया में 14 वनडे खेले हैं, जिसमें 28.91 की औसत के साथ 347 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ 2 अर्धशतक ही लगा सके हैं।
उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अब तक सिर्फ 6 वनडे खेले हैं, जिसमें 35.75 की औसत से 143 रन बनाए हैं। वह भारत में खेलते हुए सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा सके हैं।
आलराउंडर
ऑस्ट्रलियाई टीम में चुने गए हैं कई ऑलराउंडर
विश्व कप की प्रारंभिक टीम में मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे कई बल्लेबाजी ऑलराउंडरों की उपलब्धता भी लाबुशेन को बाहर करने का एक बड़ा कारण है।
ये सभी नाम शीर्ष 6 में बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेंद से भी उपयोगी योगदान देते हैं।
आरोन हार्डी के रूप में ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने प्रारंभिक टीम में एक और ऑलराउंडर पर भरोसा जताया है।