
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने लिया संन्यास, ऐसा रहा करियर
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
39 साल के सैमुअल्स ने दिसंबर 2018 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था और तब से वह मैदान के बाहर ही थे।
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के चीफ एक्सीक्यूटिव ने बताया कि सैमुअल्स ने संन्यास लेने के अपने निर्णय के बारे में बोर्ड को जून में ही बता दिया था।
आइए जानते हैं कैसा रहा सैमुअल्स का लगभग दो दशक का प्रोफेशनल करियर।
करियर की शुरुआत
2000 में शुरु हुआ सैमुअल्स का इंटरनेशनल करियर
अक्टूबर 2000 में वनडे और उसी साल दिसंबर में सैमुअल्सने टेस्ट करियर का आगाज किया।
2001 तक सैमुअल्स ने 12 टेस्ट खेले और चार अर्धशतकों की बदौलत 535 रन बनाए। इस दौरान 29 वनडे में उन्होंने पांच अर्धशतकों की बदौलत 683 रन बनाए।
2002-03 में भारत दौरे पर सैमुअल्स ने 104 रनों की पारी खेलकर अपना पहला टेस्ट और 108 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपना पहला वनडे शतक लगाया था।
बैन
सट्टेबाजों को जानकारी देने के आरोप में लगा दो साल का बैन
सैमुअल्स की जगह टीम में पक्की हो गई थी और उन्होंने 2007 विश्व कप भी खेला था।
भारतीय पुलिस ने सैमुअल्स पर आरोप लगाया कि उन्होंने 21 जनवरी, 2007 को नागपुर में खेले गए वनडे मैच की जानकारी सट्टेबाज को दी थी।
मामले की सुनवाई और पुलिस द्वारा प्रस्तुत किए गए बातचीत के रिकॉर्डिंग के आधार पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सैमुअल्स को दो साल के लिए बैन किया था।
जानकारी
2011 में सैमुअल्स ने की वापसी और लगातार टीम में बने रहे
नौ मई, 2010 को बैन समाप्त होने के बाद सैमुअल्स को 2011 विश्व कप टीम के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया था। हालांकि, विश्व कप के बाद उन्होंने वापसी की और लगातार टीम का हिस्सा बने रहे।
2012 टी-20 विश्व कप
2012 में वेस्टइंडीज को बनाया टी-20 चैंपियन
2012 टी-20 विश्व कप की पहली तीन में दो पारियों में सैमुअल्स ने अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद अगले दो मैचों में वह 24 और 26 का स्कोर ही बना सके थे।
फाइनल में सैमुअल्स ने 56 गेंदों में 78 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को किसी तरह 137/6 के स्कोर तक पहुंचाया था।
इसके बाद चार ओवर में 15 रन देकर उन्होंने एक विकेट भी लिया और वेस्टइंडीज को टी-20 चैंपियन बनाया था।
जानकारी
2015 में लगा गेंदबाजी करने पर एक साल का बैन
फरवरी 2008 में सैमुअल्स को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण गेंदबाजी से रोका गया था। 2015 में श्रीलंका दौरे पर उनके एक्शन की दोबारा शिकायत हुई और दूसरी बार ऐसा होने के कारण उन्हें 12 महीने तक गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था।
2016 टी-20 विश्वकप
2016 में एक बार फिर वेस्टइंडीज को बनाया टी-20 विश्व चैंपियन
2016 टी-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 156 के स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 11 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।
सैमुअल्स एक छोर संभालकर खड़े थे, लेकिन वेस्टइंडीज का स्कोर 16वें ओवर तक 107/6 हो गया था।
उन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी खेलकर मैच अंतिम ओवर तक लाया।
कार्लोस ब्रेथवेट ने 19 रनों की जरूरत होने पर लगातार चार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
करियर
ऐसा रहा सैमुअल्स का इंटरनेशनल करियर
2016 के बाद से सैमुअल्स को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि उस साल उन्होंने आठ टेस्ट में केवल 299 रन बनाए थे।
उन्होंने 2017 और 2018 में मिलाकर 20 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले थे।
71 टेस्ट में सैमुअल्स ने 3,917 और 207 वनडे में 5,606 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 41 और वनडे में 89 विकेट लिए हैं।
67 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1,611 रन बनाने के साथ 22 विकेट चटकाए हैं।