WPL: मरिजान कप्प की घातक गेंदबाजी, गुजरात के खिलाफ झटके 5 विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज मरिजान कप्प ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने सबभिनेनी मेघना, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा और एशले गार्डनर को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए। पहले ओवर से ही उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी की और गुजरात के बल्लेबाज उनकी गेंद समझ ही नहीं पा रहे थे।
WPL में तीसरी बार किसी गेंदबाज ने झटके 5 विकेट
WPL में कप्प तीसरी गेंदबाज हैं, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले किम गार्थ ने यूपी वारियर्स के खिलाफ 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे। तारा नोरिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए थे। पॉवरप्ले में कप्प की खतरनाक गेंदबाजी का ही नतीजा था कि गुजरात की टीम सिर्फ 31 रन ही बना पाई और उनके 5 विकेट गिर गए थे।
कैसा रहा है कप्प का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
कप्प ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के लिए 94 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 19.82 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक बार 4 विकेट अपने नाम किया है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/6 विकेट रही है। कप्प ने टी-20 में 5.54 की इकॉनमी से गेंदबाजी की हैं। उनका स्ट्राइक रेट 21.4 का रहा है। टी-20 में उन्होंने 94 मैच में 1,178 रन भी बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन रहा है।
कप्प ने WPL में पहली बार गेंद से किया अच्छा प्रदर्शन
कप्प को गुजरात के खिलाफ मैच से पहले WPL में सिर्फ 1 विकेट मिला था। उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उन्होंने 25 रन दिए थे और उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला था। यूपी के खिलाफ उन्होंने 1/29 के आंकड़े दर्ज किए थे। बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 36 रन खर्च किए थे और उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला था। बल्ले से वह अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं।
कप्प ने वनडे क्रिकेट में भी किया है शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्प 129 वनडे मैच खेल चुकी हैं और 30.34 की औसत से 2,367 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 129 मैच में 147 विकेट झटके हैं। उन्होंने चार बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/45 विकेट रहा है। उनका इकॉनमी 3.81 का रहा है।