Page Loader
मनु भाकर ने निशानेबाजी में अपने सफर की तस्वीरें साझा की, बताया कैसे हुई शुरुआत
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में जीते हैं 2 पदक (तस्वीर: फाइल एक्स/@WeAreTeamIndia)

मनु भाकर ने निशानेबाजी में अपने सफर की तस्वीरें साझा की, बताया कैसे हुई शुरुआत

Aug 21, 2024
09:57 am

क्या है खबर?

पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में 2 पदक अपने नाम करने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर अपने सफर की तस्वीरें साझा की है। इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे निशानेबाजी की शुरुआत की और अब यह कैसी चल रही है। तस्वीरों में उन्होंने अपने स्कूली दिनों में निशानेबाजी के प्रशिक्षण और ओलंपिक में जीते हुए दोनों पदकों के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। बता दें कि मनु ने ओलंपिक में 2 कांस्य पदक जीते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें मनु की पोस्ट

ट्रेंड

सोशल मीडिया ट्रेंड के तहत साझा की तस्वीर

मनु ने इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे 'हाउ इट स्टार्टेड एंड हाउ इट्स गोइंग ऑन' ट्रेंड के तहत ये तस्वीरें साझा की है। इसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा की युवा की निशानेबाज से पेरिस ओलंपिक तक का उनका सफर कैसा रहा है। उन्होंने दो तस्वीरें साझा की है, जिसमें पहली तस्वीर में वह शुरुआती दिनों में स्कूल में निशानेबाजी करती नजर आ रही है, जबकि दूसरी तस्वीर में वह ओलंपिक के 2 कांस्य पदकों के साथ है।

ओलंपिक

भाकर ने ओलंपिक में रचा इतिहास

भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के पदकों का खाता खोला था। उन्होंने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इसके साथ ही वह निशानेबाजी में पदक हासिल करने वाली भारत की पहली महीला निशानेबाज बनी थी। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ इसी स्पर्धा के मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक पर निशाना लगाया था। वह आजाद भारत में एक ओलंपिक में 2 पद हासिल करने वाली भी पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं।