निशानेबाज मनु भाकर के पिता ने बेटी की शादी को लेकर कही ये बात
निशानेबाज मनु भाकर और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं, वहीं एक अन्य वीडियो में मनु की मां सुमेधा भी नीरज बातचीत करते दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मनु और नीरज की शादी को लेकर बातें कर रहे हैं। अब इन खबरों पर मनु के पिता राम किशन ने प्रतिक्रिया दी है।
मनु अभी बहुत छोटी है- मनु के पिता
दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में मनु के पिता ने कहा, "मनु अभी बहुत छोटी है। उसकी शादी की उम्र भी नहीं है। अभी इस बारे में सोचा भी नहीं है।" दूसरे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं। जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है।" बता दें, मनु और नीरज दोनों हरियाणा से ही हैं।
यहां देखिए वीडियो
दोनों ने पेरिस ओलंपिक में जीते पदक
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु और नीरज दोनों ने ही पदक अपने नाम किए हैं। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किए। नीरज ने भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।