
रणजी ट्रॉफी: मनीष पांडे ने लगाया तेज शतक, फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 7,000 रन पूरे
क्या है खबर?
स्टार भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में गोवा के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। पांडे ने अपना शतक 121 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने शतक लगाने के लिए सात चौके और पांच छक्के लगाए।
33 साल के पांडे का यह 22वां फर्स्ट-क्लास शतक है। इस शतक के साथ ही उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 800 चौके भी पूरे किए हैं।
कर्नाटक
गोवा के खिलाफ मजबूत स्थिति में है कर्नाटक
जुलाई 2021 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले पांडे लगातार घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में भी नहीं लिया गया।
वह कर्नाटक की टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर सके थे।
गोवा के खिलाफ चल रहे मुकाबले में कर्नाटक ने खबर लिखे जाने तक 476/5 का स्कोर बना लिया है। ओपनर बल्लेबाज रविकुमार समर्थ ने भी 140 रनों की पारी खेली थी।