IPL 2023 नीलामी: मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। एक करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले पांडे को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। वह पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले थे। अनुभवी पांडे ने पिछले सीजन में निराश किया था और छह मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए थे। खराब बल्लेबाजी के बीच उन्हें ज्यादा मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था।
मनीष पांडे का IPL करियर
पांडे उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक सभी सीजन में IPL में हिस्सा लिया है। उन्होंने अब तक लीग में 160 मैच खेले हैं, जिसमें 29.90 की औसत और 121.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,648 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। वह फिलहाल लीग इतिहास में 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खिताब जीत चुके हैं।