
FA कप: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी को 2-0 से हराया, बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
क्या है खबर?
हाल ही में पेरिस सेंट जर्मन के खिलाफ चैंपियन्स लीग मुकाबले में हार झेलने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शानदार वापसी करते हुए चेल्सी को 2-0 से हराते हुए FA कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
PSG के खिलाफ हार झेलने के बाद यूनाइटेड के अंतरिम मैनेजर ओले गनर की क्षमताओं पर सवाल उठाए जा रहे थे और कहा जा रहा था कि उनका हनीमून का समय खत्म हो चुका है।
पॉल पोग्बा
पोग्बा ने दिखाया अपना जादू
पॉल पोग्बा शानदार खिलाड़ी हैं और नए कोच के अंडर वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बीती रात चेल्सी के खिलाफ भी पोग्बा अपने उफान पर रहे।
चेल्सी काफी अच्छा खेल दिखा रही थी, लेकिन इससे पहले कि वे यूनाइटेड पर दबाव बना पाएं पोग्बा के असिस्ट पर एंडर हरेरा ने गोल दागते हुए यूनाइटेड को बढ़त दिला दी।
45वें मिनट में पोग्बा ने मार्कस रैशफोर्ड के असिस्ट पर गोल दागकर यूनाइटेड को मुकाबले में हावी कर दिया।
रिकॉर्ड
यूनाइटेड ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
एक ही सीजन FA कप में आर्सनल और चेल्सी दोनों को एलिमिनेट करने वाली मैनचेस्टर यूनाइटेड पहली टीम है।
1998-99 सीजन में भी आखिरी बार यूनाइटेड ने ही यह कारनामा किया था।
यूनाइटेड मैनेजर के रूप में ओले गनर ने 13 में से 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि होज़े मोरीनियो ने 2018-19 में यूनाइटेड के साथ 24 में से केवल 10 मुकाबले ही जीते थे।
गनर के आने के बाद पोग्बा नौ गोल और छह असिस्ट कर चुके हैं।
सार्री
माउरिज़ियो सार्री पर बढ़ रहा है दबाव
पूर्व नापोली बॉस माउरिज़ियो सार्री को इस सीजन चेल्सी ने अपना मैनेजर बनाया था। सीजन की शुरुआत अच्छी करने के बाद सार्री की टीम बिखर गई है।
पहले आर्सनल के खिलाफ 2-0 की हार फिर मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 6-0 की हार सार्री को हटाने के लिए काफी थी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 2-0 की हार झेलने के बाद अब सार्री पर दबाव काफी ज़्यादा बढ़ रहा है।
खुद को बचाने के लिए उन्हें यूरोपा लीग में बढ़िया करना होगा।