पेनल्टी शूटआउट में चेल्सी को हराकर लगातार दूसरी बार काराबाओ कप चैंपियन बनी मैनचेस्टर सिटी
बीती रात खेले गए काराबाओ कप के फाइनल में मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है। हाल ही में प्रीमियर लीग में सिटी ने चेल्सी को 6-0 की करारी हार दी थी और एक बार फिर उन्होंने चेल्सी को हराने में कामयाबी हासिल की है। रेगुलर टाइम और 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं होने पर मुकाबले का निर्णय पेनल्टी से हुआ।
चेल्सी ने की डीप डिफेंडिंग
प्रीमियर लीग में 6-0 की शर्मनाक हार झेलने के बाद इस बार चेल्सी काफी सतर्क थी और उन्होंने शानदार डिफेंडिंग की। लगातार सिटी के अटैक को ब्रेक करने के लिए सिटी 4-4-2 फॉर्मेशन में ही खेल रही थी और लगभग नौ खिलाड़ियों के साथ डिफेंडिंग की जा रही थी। अटैक लाइन में केवल ईडन हजार्ड और विलियन ही दिखाई दे रहे थे, लेकिन उन्हें भी आगे जाने का मौका नहीं मिल पा रहा था।
सिटी ने किए काफी अटैक, लेकिन गोल नहीं मिल सका
मैनचेस्टर सिटी को अटैकिंग फुटबॉल खेलने के लिए जाना जाता है और कप फाइनल में भी सिटी ने वही किया। पहले हाफ में ही सर्जियो अगुएरो ने गोल करने के तीन प्रयास किए, लेकिन टार्गेट हिट नहीं कर सके। फ्लैंक पर रहीम स्टर्लिंग और बर्नाडो सिल्वा शानदार स्किल दिखा रहे थे और लगातार गोल करने के मौके बना रहे थे। केविन डी ब्रूयना और डेविड सिल्वा ने भी अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया, लेकिन गोल हासिल नहीं कर सके।
पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा मुकाबला
लगभग 120 मिनट से ज़्यादा का खेल हो जाने के बाद भी कोई गोल नहीं होने पर मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। चेल्सी के लिए जॉर्जीनियो ने पहली पेनल्टी मिस की तो वहीं गुंडोवान ने सिटी को पहली पेनल्टी पर बढ़त दिलाई। डेविड लुईज ने भी पेनल्टी मिस की तो वहीं अगुएरो की ढीली पेनल्टी को रोकने में केपा असफल रहे। रहीम स्टर्लिंग ने पांचवी पेनल्टी दागकर सिटी को 4-3 मुकाबला और खिताब दोनों जिता दिया।
लगातार दूसरी बार काराबाओ कप जीती सिटी
सिटी ने पिछले सीजन भी काराबाओ कप का खिताब जीता था और इस सीजन भी उन्होंने चेल्सी को हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। यह सिटी का पिछले छह सीजन में चौथा काराबाओ खिताब है।
जब चेल्सी के गोलकीपर ने मैदान से बाहर जाने से किया मना
30 मिनट का अतिरिक्त समय समाप्त होने से ठीक पहले चेल्सी मैनेजर माउरीजियो सार्री ने अपने गोलकीपर केपा को बाहर बुलाकर उनकी जगह विली काबायेरो को मैदान में भेजना चाहा। हालांकि, केपा ने मैदान से बाहर जाने से साफ मना कर दिया और डेविड लुईज़ के समझाने के बावजूद भी वह मैदान से बाहर नहीं गए। सार्री काफी गुस्से में थे और फिर शूटआउट में केपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सार्री का गुस्सा और भी बढ़ा होगा।