अगली खबर

रणजी ट्रॉफी: मानव सुथार ने लिए 5 विकेट, छत्तीसगढ़ के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा राजस्थान
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 20, 2023
11:11 am
क्या है खबर?
राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने रणजी ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट ले लिए हैं। सुथार ने मैच की पहली पारी में भी चार विकेट अपने नाम किए थे।
20 साल के सुथार ने सातवें फर्स्ट-क्लास मैच में दूसरी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। इसी सीजन पुडुचेरी के खिलाफ उन्होंने 33 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे।
लेखा-जोखा
जीत के करीब है राजस्थान
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने पहली पारी में 360 रन बनाए थे जिसमें समर्पित जोशी (123) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया था। जवाब में छत्तीसगढ़ की पहली पारी 199 रनों पर समाप्त हुई थी।
राजस्थान ने दूसरी पारी महिपाल लोमरोर (130*) की बदौलत 268/3 के स्कोर पर घोषित की थी। खबर लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ का स्कोर 201/8 है और उन्हें जीत के लिए अभी 229 रन चाहिए।