रणजी ट्रॉफी: महिपाल लोमरोर ने लगाया तेज शतक, छत्तीसगढ़ के खिलाफ राजस्थान ने ली मजबूत बढ़त
राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाया है। महिपाल ने 103 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने 41वें फर्स्ट-क्लास मुकाबले में पांचवां शतक लगाया है। इसके अलावा वह 15 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। पिछले मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ वह 99 के स्कोर पर आउट हुए थे।
राजस्थान ने ली मजबूत बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने पहली पारी में 360 रन बनाए थे जिसमें समर्पित जोशी (123) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया था। जवाब में छत्तीसगढ़ की पहली पारी 199 रनों पर समाप्त हुई थी। खबर लिखे जाने तक राजस्थान ने दूसरी पारी में 229/3 का स्कोर बनाते हुए 390 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। महिपाल के अलावा आदित्य गढ़वाल ने भी 73 रनों की शानदार पारी खेली।