
विराट कोहली के टेस्ट संन्यास से पीछे छूट गए ये अहम रिकॉर्ड्स और ऐतिहासिक उपलब्धियां
क्या है खबर?
विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले आधिकारिक रूप से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
हाल के सालों में उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसके बावजूद वह भारत के सबसे सफल टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। कप्तान के रूप में भी उन्होंने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
उनके टेस्ट आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं, लेकिन कुछ बड़े रिकॉर्ड्स ऐसे भी रहे जो उनके हाथों से छूट गए। आइए उनपर एक नजर डालते हैं।
रन
10,000 टेस्ट रन
कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, वे टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से चूक गए।
अगर कोहली यह आंकड़ा पार कर लेते, तो वे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय होते।
इससे भारत पहला ऐसा देश बन जाता, जिसके चार बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाए होते।
कप्तान
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत
कोहली ने 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ी, लेकिन वे अब भी भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में कप्तानी की, जिनमें से भारत ने 40 मैच जीते। उनकी जीत प्रतिशत 58.82 की रही।
उम्मीद थी कि वह ग्रीम स्मिथ का सबसे ज्यादा टेस्ट जीत (53) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। स्मिथ के अलावा उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) हैं।
कोहली ने आखिरी बार 33 साल की उम्र में कप्तानी की थी।
शतक
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक
कोहली ने टेस्ट में कप्तान रहते सबसे ज्यादा दोहरे शतक (7) और 150+ स्कोर (9) बनाए हैं, लेकिन वे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड नहीं बना सके।
उन्होंने कप्तानी करते हुए 20 टेस्ट शतक लगाए। इस मामले में केवल दक्षिण अफ्रीका के ग्रिम स्मिथ (25 शतक) उनसे आगे हैं।
खास बात यह रही कि कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली 3 पारियों में शतक जड़े थे, वो भी ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर।
रिकॉर्ड्स
कोहली के कुछ शानदार रिकॉर्ड्स
2019 में कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बने थे। उन्होंने लगातार 9वां टेस्ट सीरीज जीतकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर उनके नाम भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 7 शतक हैं।
कोहली ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाकर टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया था।
वे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार 4 टेस्ट सीरीज में कम से कम एक दोहरा शतक जमाया है।