शाहरुख खान ने अमेरिका में होनी वाली नई क्रिकेट लीग के लिए खरीदी नई फ्रेंचाइजी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स और कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं। अब अमेरिका में होने वाली नई टी-20 लीग में भी उन्होंने लॉस एंजिलिस फ्रेंचाइजी पर निवेश किया है।
मुंबई मिरर के मुताबिक इस लीग में शाहरुख की टीम का नाम एलए नाइट राइडर्स है। IPL की तर्ज पर ही अमेरिका में नया टी-20 टूर्नामेंट 'मेजर लीग क्रिकेट' लांच किया जाएगा।
बयान
हमें इस लीग में सफलता मिलेगी- शाहरुख खान
किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा, "कई सालों से हम दुनिया भर में नाइट राइडर्स ब्रांड का विस्तार कर रहे हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी-20 क्रिकेट की सम्भावनाओं पर करीब से नजरें बनाए हुए हैं। हम 'मेजर लीग क्रिकेट' में अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्षों में हमें सफलता मिलेगी।"
साझेदारी
अमेरिका में क्रिकेट स्टेडियम बनाने में भी अपना योगदान देगी नाइट राइडर्स
नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के CEO वेंकी मैसूर का कहना है कि उनकी कंपनी अमेरिका में क्रिकेट के विकास में एक बड़ा योगदान देने वाली है, जिसके लिए उन्होंने रणनीति भी तैयार की है। इसके अलावा कंपनी की कोशिश रहेगी कि क्रिकेट को विश्व स्तर पर और भी ज्यादा फैलाया जाए।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शाहरुख खान की कंपनी टूर्नामेंट में शामिल होने वाले अमेरिकी शहरों में क्रिकेट स्टेडियम बनाने में भी अपना योगदान देगी।
जानकारी
इस नई लीग में छह टीमें लेंगी हिस्सा
यूनाइटेड स्टेट्स में होने वाली टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत साल 2022 में IPL के समापन के बाद होगी। इसमें छह टीमें न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास और लॉस एंजिलिस हिस्सा लेंगी।
प्रदर्शन
शाहरुख खान की टीमों का इस साल प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए IPL 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पांचवें स्थान पर रही थी। इस सीजन में KKR प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी। दो बार खिताब जीत चुकी KKR की टीम IPL 2019 में भी पांचवें स्थान पर रही थी।
दूसरी तरफ CPL 2020 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में पहुंचने से पहले सभी लीग मैच जीते थे।
जानकारी
शाहरुख की टीमों ने जीते हैं छह टी-20 खिताब
अब तक शाहरुख की टीमों ने छह टी-20 खिताब जीते हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 2015, 2017, 2018 और 2020 में चार बार CPL खिताब जीता है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में IPL खिताब अपने नाम किया है।