#RCBvKKR: रसेल के तूफान के आगे बेबस RCB की हार के रहे ये मुख्य कारण
बीती रात KKR ने रोमांचक मुकाबले में RCB को पांच विकेट से हरा दिया। एक समय KKR को 20 गेंदों में 68 रनों की जरूरत थी और लग रहा था कि RCB पहली जीत हासिल कर लेगी। हालांकि, रसेल ने 13 गेंदों में सात छक्के और एक चौके की बदौलत 48 रनों की धुंआधार पारी खेलकर KKR को जिताया। RCB के इस मुकाबले में हार झेलने के पीछे रहे ये मुख्य कारण।
आखिरी ओवर्स में KKR के गेंदबाजों ने की वापसी
भले ही RCB ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन फिर भी वे 20-25 रन कम ही बना पाए। 17 ओवर में RCB 172 रन बना चुकी थी और विराट कोहली व एबी डिविलियर्स दोनों क्रीज़ पर मौजूद थे। अगले दो ओवरों में कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोहली और डिविलियर्स को वापस भेजा और रनों पर भी लगाम लगाई। आखिरी ओवर में 18 रन बनाकर RCB 200 के पार पहुंची।
तेज गेंदबाजों का महंगा प्रदर्शन
RCB के तेज गेेंदबाजों ने काफी महंगा प्रदर्शन किया। पहली बार इस सीजन में खेलने उतरने वाले टिम साउथी ने चार ओवरों में 61 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। मोहम्म्द सिराज ने केवल 2.2 ओवर्स की गेंदबाजी में ही 36 रन लुटाए और दो बीमर फेंकने की वजह से उन्हें गेंदबाजी से भी हटा दिया गया। मार्कस स्टोइनिस ने केवल 10 गेंद फेंककर ही 28 रन दे दिए।
कोहली ने नहीं किया स्पिनर्स का सही उपयोग
चिन्नास्वामी की पिच पर KKR ने तीन स्पिनर खिलाए थे और कोहली ने भी अपनी टीम मे तीन स्पिनर उतारे थे। कोहली ने युजवेंद्र चहल का तो सही उपयोग किया, लेकिन पवन नेगी को लाने में उन्होंने काफी देर कर दी जबकि नेगी ने आते ही दो विकेट झटके थे। मोईन अली के रूप में तीसरे स्पिनर का तो कोहली ने इस्तेमाल ही नहीं किया। नेगी भी अपने पूरे चार ओवर नहीं फेंक सके।