Page Loader
पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को धोनी ने दी थी खास सलाह, खुद किया खुलासा
पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को महेंद्र सिंह धोनी ने दी थी खास सलाह (तस्वीर: एक्स/@IPL)

पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को धोनी ने दी थी खास सलाह, खुद किया खुलासा

Jan 26, 2025
06:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 संस्करण की खोज माने जाने वाले पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह इन दोनों IPL 2025 की तैयारियों में जुटे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें एक बेहतर फिनिशर बनने के लिए प्रेरित किया था। धोनी की सलाह के कारण ही वह खुद को लक्ष्य केंद्रित कर पाए हैं। बता दें कि शशांक को PBKS ने अगले संस्करण के लिए रिटेन किया है।

खुलासा

धोनी ने शशांक को क्या दी थी सलाह?

शशांक ने PTI से कहा, "एक बार मैंने माही भाई (धोनी) से फिनिशर भूमिका पर बात की थी। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी टीम के लिए 10 में से 3 गेम जीतते हैं, तो आप दुनिया के 5-10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। इससे मुझे वास्तव में विश्वास मिला कि मेरे लिए हर मैच जीतना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। इसलिए, मैं बस अब अच्छे अंकों को इकट्ठा करने की कोशिश करता हूं, जो मैने किए हैं।"

तैयारी

IPL 2025 की तैयारी पर क्या बोले शशांक?

शशांक ने IPL 2025 की तैयारी पर कहा कहा, "बल्लेबाजी के मोर्चे पर मैं अपने पुल और हुक शॉट को बेहतर बनाने पर काम कर रहा हूं। मैंने रिवर्स स्वीप मारना भी शुरू कर दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि धीमी विकेटों पर लॉन्ग ऑन, लॉन्ग ऑफ या डीप विकेट पर मारना मुश्किल होता है। ऐसे में रिवर्स स्वीप या स्वीप बेहतर विकल्प है।" उन्होंने कहा, "पिछले दो शिविरों में मैंने रिवर्स स्वीपिंग के लिए 1,000 गेंदें खेली हैं।"

प्रदर्शन

पिछले संस्करण में कैसा रहा था शशांक का प्रदर्शन?

बता दें कि PBKS ने दावा किया था कि 2024 की नीलामी में शशांक को साइन करना एक गलती थी क्योंकि वे नीलामी सूची में एक ही नाम वाले दूसरे खिलाड़ी के कारण भ्रमित थे। हालांकि, टीम के लिए यह गलती भाग्यशाली साबित हुई क्योंकि शशांक ने पिछले संस्करण में 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाकर फ्रेंचाइजी के लिए सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।