श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकार बने रहेंगे जयवर्धने, एक साल के लिए बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने को पिछले साल टीम का सलाहकार कोच बनाया गया था। बोर्ड को उनका काम पसंद आया है और अब उनके कॉन्ट्रैक्ट को एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है। जयवर्धने सीनियर पुरुष टीम के सलाहकार होने के साथ ही अंडर-19 टीम के लिए भी काम करते हैं। 2021 में पहली बार जयवर्धने कुछ दिनों के लिए श्रीलंका की टीम के साथ जुड़े थे।
बल्लेबाज और कोच के रूप में काफी सफल रहे हैं जयवर्धने
149 टेस्ट में 11,814 और 448 वनडे में 12,650 रन बनाने वाले जयवर्धने को श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। बल्लेबाजी में सफलता हासिल करने वाले जयवर्धने कोचिंग में भी सफल रहे हैं। उनके कार्यकाल में ही श्रीलंका ने एशिया कप जीता था। मुंबई इंडियंस के साथ 2017 से 2022 तक काम करते हुए उन्होंने टीम को तीन बार चैंपियन बनाया। वह इंग्लैंड टीम के साथ भी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।