
ICC की हाल ऑफ फेम में शामिल किए गए जयवर्धने और पोलाक समेत तीन नए खिलाड़ी
क्या है खबर?
विश्व के दिग्गज क्रिकेटर्स को सम्मानित करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हर साल हाल ऑफ फेम में कुछ खिलाड़ियों को शामिल करती है। हाल ऑफ फेम 2021 में महेला जयवर्धने और शॉन पोलाक के साथ इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर जनेट्टे ब्रिटिन को भी शामिल किया गया है।
यह लगातार दूसरा साल है जब दक्षिण अफ्रीका के किसी खिलाड़ी को हाल ऑफ फेम में जगह मिली है।
महेला जयवर्धने
श्रीलंका और विश्व क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 448 वनडे, 149 टेस्ट और 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कुल मिलाकर 652 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले जयवर्धने से अधिक मैच केवल सचिन तेंदुलकर (664) ने ही खेले हैं।
जयवर्धने ने टेस्ट में 11,814 और वनडे में 12,650 रन बनाए हैं। उन्होंने 54 अंतरराष्ट्रीय शतक और 136 अर्धशतक लगाए हैं। दो बार वनडे और दो बार टी-20 विश्व कप उपविजेता रहने वाले जयवर्धने ने एक बार टी-20 विश्व कप जीता है।
बयान
यहां तक आने में साथ देने वालों को शुक्रिया- जयवर्धने
इस उपलब्धि पर जयवर्धने ने कहा, "इस उपलब्धि को लेकर काफी खुश हूं और यहां तक पहुंचने में जिन्होंने भी मेरा साथ दिया है मैं उन सभी के साथ इसका जश्न मनाना चाहूंगा। खास तौर से मैं श्रीलंका के फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।"
शॉन पोलाक
विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं पोलाक
48 साल के पोलाक विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 108 टेस्ट और 303 वनडे मैच खेले हैं। पोलाक ने टेस्ट में 421 और वनडे में 393 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसके अलावा पोलाक ने बल्ले से भी बेहतरीन काम करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,300 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अंतरराष्ट्रीय शतक भी लगाए हैं।
जनेट्टे ब्रिटिन
इंग्लैंड की महान बल्लेबाज थीं ब्रिटिन
2017 में कैंसर के कारण 58 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाले ब्रिटिन इंग्लैंड की सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थीं। उनका टेस्ट करियर 19 साल तक चला था। वह 1992 विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज थीं।
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10 शतक लगाए हैं। खिलाड़ी के तौर पर करियर खत्म होने के बाद उन्होंने सरे के साथ कोचिंग करनी भी शुरु की थी।
शुरुआत
2009 में हुई थी हाल ऑफ फेम की शुरुआत
ICC हाल ऑफ फेम की शुरुआत 2009 में हुई थी और इसमें शामिल होने वाले पहले भारतीय सुनील गावस्कर तथा बिशन सिंह बेदी थे। 2010 में कपिल देव और फिर 2015 में अनिल कुंबले को शामिल किया गया।
राहुल द्रविड़ को 2018 में इसमें शामिल किया गया था और 2019 में सचिन तेंदुलकर इसमें शामिल होने वाले इकलौते भारतीय रहे थे। इंग्लैंड (29) और ऑस्ट्रेलिया (27) के सबसे ज़्यादा खिलाड़ी हाल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं।