अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मैडिसन लैंड्समैन ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनी हैं। अपने चार ओवर में उन्होंने 16 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 68 के स्कोर पर ढेर हुई और दक्षिण अफ्रीका को 44 रनों से जीत मिली।
अपने तीसरे ओवर में ली लैंड्समैन ने हैट्रिक
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में 43/5 का स्कोर बनाया था। इसके बाद गेंदबाजी करने आईं लैंड्समैन ने पहले दो ओवर में केवल आठ रन खर्च किए और तीसरे ओवर में उन्होंने हैट्रिक ली। उन्होंने पहले दो विकेट कैच आउट के रूप में लिए तो वहीं तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड के रूप में विकेट लेते हुए हैट्रिक पूरी की। वह अब तक दो मैचों में पांच विकेट ले चुकी हैं।