
IPL 2024: कौन है ल्यूक वुड जिन्हें मिली मुंबई इंडियंस की टीम में जगह?
क्या है खबर?
मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए घायल जेसन बेहरेनडॉर्फ की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया है।
वुड को उनके आधार मूल्य पर ही अनुबंधित किया गया है। उन्हें इस सीजन के लिए 50 लाख रुपये मिलेंगे। इस खिलाड़ी के पास कई टी-20 लीग खेलने का अनुभव है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
बाहर
क्यों बेहरेनडॉर्फ को होना पड़ा बाहर?
पिछले सीजन 12 मैच में 14 विकेट लेने वाले बेहरेनडॉर्फ का पिछले हफ्ते पर्थ में प्रशिक्षण के दौरान एक अजीब दुर्घटना में पैर टूट गया।
इसलिए उन्हें 22 मार्च से शुरू हो रही क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL 2024 से बाहर होना पड़ा है।
वुड की बात करें तो वह बेहरेनडोर्फ की तरह ही डेथ ओवरों में गेंदबाजी के साथ-साथ नई गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं।
कौन
कौन है ल्यूक वुड?
वुड 28 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में लंकाशायर और नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व किया है।
उन्होंने 140 टी-20 मैचों में 8.45 की इकॉनमी से 147 विकेट लिए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 5 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 8 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी 9.66 की रही है।
इसके अलावा उन्होंने 35.40 की औसत से 137 प्रथम श्रेणी विकेट भी लिए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उनके नाम 5 विकेट है।
PSL
PSL में खेलते हुए नजर आए थे वुड
बाबर आजम की कप्तानी में वुड हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में पेशावर जाल्मी के लिए खेले थे।
11 मैचों में 29.08 की औसत से 12 विकेट के साथ वह टूर्नामेंट में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनकी इकॉनमी 8.24 की रही।
PSL के अलावा वह बिग बैश लीग (BBL) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का भी हिस्सा रहे हैं।
समस्या
MI के लिए चोट बनी समस्या
बेहरेनडॉर्फ के अलावा MI के बाएं हाथ के एक और तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोटिल होने के कारण पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
गेराल्ड कोएत्जी टीम के एक और अन्य तेज गेंदबाज हैं जो चोट (ग्रोइन) से लगातार उबर रहे हैं। हालांकि, वह अभी MI की कैंप का हिस्सा हैं।
शुरुआती मैचों में जसप्रीत बुमराह, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं।