IPL 2023: PBKS ने LSG को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 2 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में LSG ने पहले खेलते हुए केएल राहुल की 74 रन की पारी की मदद से 159/8 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS ने सिकंदर रजा के अर्धशतक (57) की बदौलत 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
LSG से मेयर्स (29) और राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इसके बाद LSG ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। हालांकि, एक छोर से राहुल ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में PBKS ने 17 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद मैथ्यू शार्ट (34) और रजा ने उम्दा पारी खेली। अंत में शाहरुख खान ने 10 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाकर जीत दिलाई।
राहुल ने सबसे तेज पूरे किए 4,000 IPL रन
IPL में राहुल ने 105 पारियों में अपने 4,000 रन पूरे किए हैं और सबसे तेज यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अपनी 112 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था। इनके बाद सबसे कम पारियों में 4,000 रन पूरे करने वाले अन्य बल्लेबाज डेविड वार्नर (114 पारी), विराट कोहली (128 पारी) और एबी डिविलियर्स (131 पारी) हैं।
कर्रन ने हासिल की ये उपलब्धि
बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले सैम कर्रन ने अपने 4 ओवरों में 31 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया था। इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में कृष्णप्पा गौतम और युद्धवीर सिंह के विकेट चटकाए। कर्रन आज पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हैं। वह अब IPL में कप्तानी में डेब्यू करते हुए 3 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
सिकंदर रजा ने दर्ज किया IPL में अपना सर्वोच्च स्कोर
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए रजा ने IPL में अपना पहला अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जब PBKS ने 45 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था, तब रजा बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने 41 गेंदों में 57 रन बनाए और IPL में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया है। इससे पहले IPL 2023 के शुरुआती 3 मैचों में उनके स्कोर क्रमशः 16, 1 और 5 थे।
मार्क वुड ने झटके 2 विकेट
LSG के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपने 4 ओवरों में 35 रन देकते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में जितेश शर्मा और हरप्रीत बरार को पवेलियन की राह दिखाई। उनके मौजूदा सीजन में अब 4 मैचों में 12.10 की औसत और 8.12 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हो गए हैं और वह फिलहाल सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद इस सूची में युजवेंद्र चहल (10) हैं।
अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची PBKS
यह PBKS की 5 मैचों के बाद तीसरी जीत है। इसके साथ ही PBKS ने अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया है। दूसरी तरफ अपनी दूसरी हार झेलने वाली LSG दूसरे स्थान पर बनी हुई है। RR तालिका में शीर्ष पर बरकरार है।