IPL 2024: RR बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 27 अप्रैल को होगा। RR ने इस सीजन 8 मुकाबले खेले हैं, 7 मैच में उन्हें जीत और 1 मैच में हार मिली है। LSG ने IPL 2024 में 8 मुकाबले खेले हैं, 5 मैच में टीम को जीत और 3 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
LSG के खिलाफ RR का पलड़ा है भारी
LSG और RR के बीच अब तक IPL में 4 मुकाबले हुए हैं। LSG को 1 मैच में जीत मिली है और RR ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ये इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है। पहले मैच में RR की टीम को 20 रन से जीत मिली थी। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था और उस मुकाबले को LSG ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है LSG की टीम
LSG ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को उन्हीं के घर में हराया था। ऐसे में वह अपने प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। पिछले मैच के शतकवीर रहे मार्कस स्टोइनिस एक बार फिर अपने बल्ले से एक धमाकेदार पारी खेलना चाहेंगे। संभावित एकादश: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है RR की टीम
RR की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। यशस्वी जायसवाल ने अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त किया था और मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। टीम के कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग भी कमाल के फॉर्म में हैं। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
RR: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी और टॉम कोहलर-कैडमोर। LSG: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक और मणिमारन सिद्धार्थ।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पूरन ने पिछले 10 मुकाबले में 172.44 की स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से पिछले 8 मैच में 141.12 की स्ट्राइक रेट से 302 रन निकले हैं। रियान ने पिछले 9 मैच में 338 रन बनाए हैं। सैमसन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 149.53 की स्ट्राइक रेट से 320 रन निकले हैं। यश ने पिछले 9 मैच में 14 विकेट झटके हैं। चहल ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल (कप्तान) और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस और रियान पराग। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई। RR और LSG के बीच होने वाला यह मैच 27 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।