IPL में RR और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR)से 27 अप्रैल को होने वाला है। LSG ने इस सीजन 8 मैच खेले हैं, 5 मैच में टीम को जीत और 3 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। RR ने 8 मुकाबले खेले हैं। 7 मैच में जीत और 1 मैच में उन्हें हार मिली है। इस बीच RR और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
LSG के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी
LSG और RR के बीच अब तक IPL में 4 मैच खेले गए हैं। LSG को 1 मैच में जीत मिली है और RR ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी। पिछले मैच में RR को 20 रन से जीत मिली थी। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था और इस मुकाबले को LSG ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।
RR से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
संजू सैमसन ने LSG के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं और 4 पारियों में 43 की औसत और 140.21 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82* रन रहा है। यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 3 पारियों में 143.42 की स्ट्राइक रेट से 109 रन निकले हैं। गेंदबाजी में RR के लिए LSG के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए हैं। उन्होंने 4 मैच में 14.14 की औसत से 7 विकेट झटके हैं।
LSG से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
LSG के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन RR के खिलाफ कमाल का रहा है। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 15 मैच खेले हैं और 49 की औसत से 637 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95* रन रहा है। LSG के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने RR के खिलाफ 20 मैच में 30 विकेट झटके हैं। उन्होंने 16.6 की औसत से गेंदबाजी की है।
इकाना स्टेडिम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
इकाना स्टेडियम LSG का घरेलू मैदान है। उन्होंने यहां 11 मुकाबले खेले हैं। 6 मैच में टीम को जीत मिली है और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। RR की टीम इस मैदान पर पहली बार खेलने उतरेगी। ऐसे में उनके लिए यह बड़ी चुनौती होगी। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। ऐसे में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।