IPL 2024: LSG ने MI को हराते हुए दर्ज की अपनी छठी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की है।
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में LSG ने मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन पारी (62) की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
LSG ने आसानी से जीता मुकाबला
LSG ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। MI का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। नेहाल वढेरा (46) ने MI के लिए सबसे बड़ी पारी खेली।
उनके अलावा आखिरी ओवरों में टिम डेविड (35) ने तेजी से रन बनाए और स्कोर 144 तक पहुंचाया।
LSG के लिए मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
जवाब में LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन स्टोइनिस ने आसान जीत दिला दी।
गेंदबाजी
कमाल की रही LSG की गेंदबाजी
LSG के सभी गेंदबाजों का मैच में योगदान शानदार रहा। मोहसिन ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। स्टोइनिस ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 19 रन देकर 1 विकेट झटके।
नवीन उल हक ने 3.5 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 15 रन देकर 1 विकेट लिया। उनकी इकॉनमी रेट 3.90 की रही।
रवि बिश्नोई और मयंक यादव के खाते में 1-1 विकेट आए।
इन गेंदबाजों को MI का कोई भी बल्लेबाज अच्छे से नहीं खेल पाया।
पारी
स्टोइनिस की एक और शानदार पारी
IPL 2024 में स्टोइनिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एक बार फिर इस खिलाड़ी ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने मैच में 45 गेंद का सामना किया और 62 रन बनाकर आउट हुए।
उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले। यह उनके IPL करियर का 9वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 137.78 की स्ट्राइक रेट से मैच में बल्लेबाजी की।
इस सीजन स्टोइनिस का IPL में दूसरा अर्धशतक है। वह 300 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं।
इकॉनमी
नवीन ने हासिल की ये उपलब्धि
नवीन ने मैच में 3.91 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। यह IPL 2024 में 3 ओवर से ज्यादा की गई गेंदबाजी में दूसरा सबसे शानदार इकॉनमी रेट है।
पहले स्थान पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 3.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी।
मयंक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 3.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी।
खराब
जन्मदिन के दिन भी नहीं चला रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा अपने जन्मदिन पर कुछ खास नहीं कर पाए। वह सिर्फ 4 रन बनाकर मोहसिन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। वह 30 अप्रैल को 37 साल के हो गए हैं।
MI ने पॉवरप्ले के दौरान सिर्फ 28 रन बना पाए और उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। यह IPL 2024 का पॉवरप्ले में बनाया गया दूसरा सबसे छोटा स्कोर है।
पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 27/3 का स्कोर बनाया था।
अंक तालिका
तीसरे स्थान पर पहुंची LSG
IPL 2024 में यह LSG की छठी जीत है। राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने 12 अंको (+0.094) के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
MI की यह सातवीं हार है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली इस टीम ने 3 मैच ही जीते हुए हैं और 7 अंको (-0.272) के साथ फिलहाल 9वें पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 8 जीत के साथ शीर्ष पर कब्जा बरकरार रखा है।