IPL 2024: LSG बनाम MI का इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 48वें मुकाबले में मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (MI) से होगी। इसमें LSG की नजर छठी जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी, वहीं MI लगातार 2 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, ऐसे में LSG को इसका फायदा मिलेगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इकाना स्टेडिम के आंकड़ों पर एक नजर
इस स्टेडियम में अब तक 12 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 मैच जीते हैं। इस बीच 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। यहां सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस (89* बनाम MI, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है।
कैसा है पिच का मिजाज?
इकाना की पिच काली मिट्टी से बनी हुई है। इसी कारण यहां की पिच अन्य सभी स्टेडियम के मुकाबले थोड़ी धीमी और स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली है। अब तक यहां कम स्कोरिंग वाले मैच देखने को मिले हैं। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन समय के साथ-साथ स्पिनर्स हावी हो जाते हैं। दिलचस्प रूप से इस सीजन में अब तक यहां पर कोई भी टीम 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है।
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 30 अप्रैल को लखनऊ में बेहद गर्मी रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच के समय गर्मी से राहत होगी। मुकाबले में बारिश की संभावना नहीं है।
इकाना स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
LSG ने यहां 6 मैच जीते हैं और 5 में हार झेली है, जबकि MI ने यहां पर सिर्फ 1 मुकाबला IPL 2023 में खेला था। उस मुकाबले में उन्हें 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था। LSG का अपने इस घरेलू मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 199/8 रहा है, जो इसी सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर सबसे कम स्कोर भी LSG के ही नाम (108 बनाम RCB, IPL 2023) पर है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
केएल राहुल ने इस सीजन में अब तक 9 मैचों में 42.00 की औसत और 144.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 378 रन बनाए हैं। इस बीच वह 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। तिलक वर्मा ने 158.49 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम से फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जसप्रीत बुमराह IPL 2024 में अब तक 9 मैचों में 17.07 की औसत और 6.63 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।