Page Loader
LSG बनाम MI: डेविड मिलर ने IPL में पूरे किए 3,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
डेविड मिलर ने IPL में पूरे किए 3,000 रन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

LSG बनाम MI: डेविड मिलर ने IPL में पूरे किए 3,000 रन, जानिए उनके आंकड़े

Apr 04, 2025
10:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज डेविड मिलर ने इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 27 रन की शानदार पारी खेली। इस दाैरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। अपनी पारी का 17वां रन बनाते ही उनके IPL करियर में 3,000 रन पूरे हो गए। वह इस लीग में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 28वें बल्लेबाज बने हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

उपलब्धि

PBKS और GT के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

मिलर ने अपनी पारी में 14 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए। वह इस लीग में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2012 से 2019 तक PBKS के लिए 79 मैचों में 34.25 की औसत और 9 अर्धशतकों से 1,850 रन बनाए हैं। GT के लिए उन्होंने 41 मैचों में 45.23 की औसत से 3 अर्धशतकों के साथ 950 रन बनाए हैं।

करियर

कैसा रहा है मिलर का IPL करियर?

मिलर ने साल 2012 में अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 134 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 128वीं पारियों में 36.27 की औसत और 139.48 की स्ट्राइक रेट से 3,010 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 13 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है। वह इस लीग में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि IPL 2013 में PBKS के लिए केवल 37 गेंदों पर हासिल की थी।