LSG बनाम KKR: सुनील नरेन ने इस संस्करण में लगाया अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नरेन ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मौजूदा संस्करण में अपना तीसरा और IPL करियर का कुल 7वां अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 1,500 रन भी पूरे किए। आइए उनकी पारी और IPL के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही नरेन की पारी
नरेन ने पारी के तीसरे ओवर करने आए नवीन उल हक के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और लगातार 2 गेंदों पर चौके लगाए। उन्होंने अपना ताबड़तोड़ अंदाज जारी रखा और 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने फिल सॉल्ट (32) के साथ मिलकर 61 रन और अंगकृष रघुवंशी (32) के साथ मिलकर 79 रन की साझेदारी की। वह 39 गेंदों पर 81 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए।
नरेन ने पहली बार किसी संस्करण में बनाए 450 से अधिक रन
नरेन ने पहली बार किसी IPL संस्करण में 450 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 11 पारियों में 41.90 की औसत और 183.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 461 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इससे पहले नरेन के लिए बल्लेबाजी में सबसे बेहतर संस्करण 2018 रहा था, जिसमें उन्होंने 189.89 की दमदार स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे।
इस संस्करण में अपनी टीम से सर्वाधिक रन और विकेट वाले खिलाड़ी हैं नरेन
नरेन इस संस्करण में फिलहाल KKR की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने और गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनके साथी सलामी जोड़ीदार सॉल्ट (429) KKR की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में नरेन ने अब तक 10 पारियों में 20.69 की औसत और 6.72 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट चटकाए हैं। उनके साथी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी 13 ही विकेट लिए हैं।
शानदार रहा है नरेन का IPL करियर
नरेन ने IPL में 173 मैच खेले हैं, जिसमें 17.32 की औसत और 166.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,507 रन बना चुके हैं। इस बीच वह 1 शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 6.73 की इकॉनमी रेट और 25.41 की औसत के साथ 176 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वह फिलहाल इस लीग में 5वें सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।