LSG बनाम DC: जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने IPL डेब्यू में जड़ा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने आक्रामक पारी खेलते हुए अर्धशतक (55) जड़ा।
उन्होंने इसे 31 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने बेधड़क अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले।
उनकी इस पारी की बदौलत ही DC की टीम मैच में मजबूत स्थिति में पहुंची।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही मैक्गर्क की पारी और साझेदारी?
DC को 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर (8) के रूप में पहला झटका लग गया था।
उसके बाद बल्लेबाजी पर आए मैक्गर्क ने पृथ्वी शॉ (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की और फिर कप्तान ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई।
वह 35 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
करियर
कैसा रहा है मैक्गर्क का टी-20 करियर?
मैक्गर्क ने साल 2020 में अपने टी-20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 38 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 36 पारियों में करीब 21 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 700 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन का रहा है।
वह करियर में 3 बार नाबाद भी रह चुके हैं। वह अपने करियर में अब तक 44 चौके और 35 छक्के भी जड़ चुके हैं।