IPL 2024: LSG बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 12 अप्रैल को खेला जाएगा। LSG ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 मैच में टीम को जीत और 1 में हार मिली है। DC की टीम ने इस सीजन 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
LSG के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीती DC
LSG और DC के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में LSG को जीत मिली है। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था। इस मैच को LSG ने 50 रन से अपने नाम किया था। IPL 2022 में LSG ने DC को पहले मैच में 6 विकेट और दूसरे मुकाबले में 6 रन से मात दी थी। ऐसे में DC हर हाल में LSG को हराना चाहेगी।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है LSG
LSG की टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। देवदत्त पडिक्कल की जगह दीपक हुड्डा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पडिक्कल को IPL 2024 में लगातार मौके मिले हैं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा केएल राहुल को भी अच्छी पारी खेलनी होगी। संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक और एम सिद्धार्थ।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है DC
DC की टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को पृथ्वी LSG के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मिचेल मार्श और डेविड वार्नर के बल्ले से पिछले मैच में रन नहीं निकले, जिसके कारण मध्यक्रम पर काफी दबाव आ गया था। कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है, जिससे टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद और मुकेश कुमार।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
LSG- देवदत्त पडिक्कल, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और के गौतम। DC- अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र और शाई होप।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पूरन ने पिछले 10 मुकाबले में 62.2 की औसत और 160.3 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। डिकॉक के बल्ले से पिछले 8 मैच में 36 की औसत और 140.48 की स्ट्राइक रेट से 288 रन निकले हैं। वार्नर ने पिछले 10 मैच में 150.61 की स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए हैं। यश ठाकुर ने पिछले 8 मैच में 14 विकेट झटके हैं। खलील ने पिछले 10 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, निकोलस पूरन। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ (कप्तान) और ट्रिस्टन स्टब्स। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान) और क्रुणाल पांड्या। गेंदबाज: यश ठाकुर, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई। LSG और DC के बीच होने वाला यह मैच 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।