LOADING...
LSG बनाम CSK: केएल राहुल ने जड़ा IPL करियर का 35वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
केएल राहुल ने LSG के लिए खेली मैच जिताऊ पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

LSG बनाम CSK: केएल राहुल ने जड़ा IPL करियर का 35वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Apr 19, 2024
11:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (82) जड़ा। यह उनके IPL करियर का 35वां और इस सीजन का दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 31 गेंदों में पूरा किया। उनकी दमदार बल्लेबाजी के कारण ही LSG की टीम को 8 विकेट से आसान जीत मिल गई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही राहुल की पारी और साझेदारी?

LSG को 177 रन का पीछा करते हुए राहुल और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 90 गेंदों में ही 134 रन की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि, इसके बाद पहले डिकॉक और फिर राहुल खुद पवेलियन लौट गए। वह 18 रन से अपने 5वें IPL शतक से चूक गए। राहुल अपनी इस पारी में 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बनाम

राहुल ने CSK के खिलाफ जड़ा 5वां अर्धशतक

राहुल का CSK के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। यह उनका IPL में इस टीम के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा है। वह इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 14 मैच की 13 पारियों में 42 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 537 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वाच्च स्कोर नाबाद 98 रन का रहा है। ऐसे में यह उनका दूसरा सर्वाच्च स्कोर बन गया है।

Advertisement

उपलब्धि

राहुल ने की सैमसन की बराबरी 

LSG के कप्तान राहुल ने अपनी शानदार पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में IPL में 11वीं बार 50+ का स्कोर बनाया है। संजू सैमसन भी 11 बार यह कारनामा कर चुके हैं। इस मामले में पहले स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 191 पारियों में 22 बार कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 50+ का स्कोर बनाया है। एडम गिलक्रिस्ट (12) दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है राहुल का IPL करियर?

राहुल ने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 125 मैच में 46.34 की औसत और 134.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,449 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन का रहा है। वह अब तक 20 बार नाबाद भी रह चुके हैं।

Advertisement