
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028: 12 जुलाई से शुरू होंगे क्रिकेट के मुकाबले
क्या है खबर?
साल 2028 में ओलंपिक खेलों का आयोजन लॉस एंजिल्स में होना है, जिसमें क्रिकेट भी खेला जाएगा। दरअसल आयोजकों ने आगामी ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के कार्यक्रम से जुड़ी अहम जानकारी दी है। लॉस एंजिल्स खेलों में 12 जुलाई से क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे। महिला और पुरुष वर्गों में टी-20 प्रारूप में सभी मैचों का आयोजन होगा। 20 जुलाई से पदक वाले मुकाबले खेले जाएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर होंगे मैच
सभी क्रिकेट मैच लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमाना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में होंगे। आयोजकों ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा, "लगभग एक सदी से, यह स्थान वार्षिक एलए काउंटी केंद्र रहा है और साल भर विभिन्न प्रकार के आयोजनों का आयोजन करता रहा है। यह विशाल मैदान ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की विजयी वापसी की पृष्ठभूमि बनेगा।"
इतिहास
सिर्फ 1 बार ओलंपिक में शामिल हुआ है क्रिकेट
सन 1900 के समर ओलंपिक में एकमात्र क्रिकेट मैच खेला गया था। फ्रांस में यह मैच ग्रेट बिटेन और मेजबान फ्रांस की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच को ग्रेट ब्रिटेन ने जीता था। इसके बाद से क्रिकेट को ओलिंपिक में कभी शामिल नहीं किया गया। 1904 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, खेलने के लिए कोई टीम नहीं मिली और इसे ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था।