Page Loader
रोहित को 10,000 वनडे रन तक पहुंचने में लगे 16 साल, जानिए अन्य खिलाड़ियों का हाल
रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: X/@BCCI)

रोहित को 10,000 वनडे रन तक पहुंचने में लगे 16 साल, जानिए अन्य खिलाड़ियों का हाल

Sep 12, 2023
08:52 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के मुकाबले में भारतीय टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। मैच में 22 रन बनाते ही रोहित के वनडे में 10,000 रन पूरे हुए। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने। 23 जून, 2007 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले रोहित ने 16 साल 81 दिन में 10,000 रन पूरे किए। वह 10,000 रन के लिए दूसरे सर्वाधिक समय लेने वाले बल्लेबाज हैं।

आंकड़े

गेल ने लिए थे 16 साल

वनडे में 10,000 रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिस गेल ने लिया था। 11 सितंबर, 1999 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले गेल ने 19 साल और 169 दिन में 10,000 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर ब्रायन लारा (16 साल, 37 दिन), चौथे पर तिलकरत्ने दिलशान (15 साल, 227 दिन) और पांचवें पर सनथ जयसूर्या (15 साल, 226 दिन) हैं।

प्रदर्शन

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था अर्धशतक

एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 11 रन बनाए थे। नेपाल के खिलाफ उन्होंने 59 गेंदों पर 74* रन बनाए थे। सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 56 रन की पारी खेली। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 53 रन जड़े। रोहित ने एशिया कप (वनडे) में अब तक 26 मैच खेले हैं। इस दौरान 25 पारियों में उन्होंने 49.42 की औसत और 89 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं।