लॉकी फर्ग्यूसन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में करेंगे न्यूजीलैंड की कप्तानी
क्या है खबर?
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने नया वनडे कप्तान बनाया है। फर्ग्यूसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।
टीम के नियमित कप्तान टॉम लैथम उन वरिष्ठ खिलाड़ियों के समूह में शामिल हैं, जिन्हें भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले आराम दिया गया है।
आइए फर्ग्यूसन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बयान
लॉकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अनुभवी गेंदबाज- स्टीड
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "लॉकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अनुभवी गेंदबाज हैं। यह उनके लिए न केवल गेंदबाजी समूह, बल्कि पूरी टीम के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व करने का अवसर है। हमारे पास एक बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है, इसलिए खिलाड़ियों और कर्मचारियों को सही समय पर तरोताजा और तैयार रखने की कोशिश करना सर्वोपरि है। इसमें अब से लेकर अप्रैल में पाकिस्तान दौरे के अंत तक, जिसमें विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र भी शामिल है।"
रिपोर्ट
विलियमसन के पास फिटनेस साबित करने के लिए 2 सप्ताह का समय
आगामी बड़े टूर्नामेंटों को देखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
इन खिलाड़ियों में डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी के नाम शामिल हैं।
केन विलियमसन की अनुपस्थिति के चलते लैथम न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें आराम दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विलियमसन के पास वनडे विश्व कप के लिए फिटनेस साबित करने के लिए 2 सप्ताह का समय है।
रिपोर्ट
फर्ग्यूसन के वनडे करियर पर एक नजर
फर्ग्यूसन ने हाल ही में इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ टी-20 अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी की थी।
वनडे क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 53 मैचों में 31.04 की औसत और 5.66 की इकॉनमी रेट से 85 विकेट लिए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वह 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
रिपोर्ट
बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत के लिए रवाना होगी न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), विल यंग, फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, चाड बोवेस, डेन क्लीवर, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
मार्क चैपमैन और जिमी नीशम अपने पहले बच्चों के जन्म के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
न्यूजीलैंड टीम 3 वनडे मैच 21, 23 और 26 सितंबर को ढाका में खेलेगी। इसके बाद टीम वनडे विश्व कप के लिए भारत रवाना होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 38 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। न्यूजीलैंड ने इनमें से 28 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने 10 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है।