चोट के कारण लगभग छह हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण 4-6 हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगे। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान फर्ग्यूसन को पीठ के पिछले हिस्से में परेशानी हुई थी। फिलहाल उनकी चोट में सर्जरी की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। अब वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 के अलावा टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
फर्ग्यूसन को करना होगा आराम
फर्ग्यूसन के पीठ के बाएं हिस्से में हल्का सा स्ट्रेस फ्रैक्चर है जिसके लिए उन्हें आराम करना होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कंफर्म किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। ट्रेनिंग के लिए वापसी के बारे में सोचने से पहले उन्हें रिहैब और लंबे आराम से गुजरना होगा। न्यूजीलैंड का होम समर मार्च के आखिर तक चलता रहेगा। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को न्यूजीलैंड का दौरा करना है।
उम्मीद है समर के अंत तक वापसी कर लेंगे फर्ग्यूसन- स्टीड
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि जब आप अपने खेल के चरम पर हों और तब ऐसा हो जाए तो यह काफी निराशाजनक होता है। उन्होंने आगे कहा, "गति और स्किल के साथ उन्होंने जो निरंतरता दिखाई है उसने उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक लिमिटेड ओवर गेंदबाजों में से एक बना दिया है। वह काफी दृढ़ व्यक्ति हैं और उम्मीद है कि समर के अंत तक वापसी कर लेंगे।"
लगातार अच्छा रहा है फर्ग्यूसन का प्रदर्शन
फर्ग्यूसन ने 2019 में खेले 17 वनडे मैचों में 23.71 की औसत के साथ 35 विकेट चटकाए थे। इस साल वह केवल एक वनडे खेल सके हैं। इस साल खेले तीन टी-20 मैचों में ही उन्होंने सात विकेट हासिल किए जिसमें 21/5 का न्यूजीलैंड के लिए दसरा बेस्ट टी-20 फिगर भी शामिल है। फर्ग्यूसन लगातार 150 से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं और सटीक यॉर्कर फेंकने की क्षमता रखते हैं।
स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण चार महीने बाहर रहे थे बुमराह
2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे। भारत आने के बाद जांच में पता चला था कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और वह चार महीनों तक मैदान से दूर रहे थे। चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद कुछ महीनों तक लगातार बुमराह लय में नहीं दिखे थे और उन्हें वापस धार हासिल करने में लंबा समय लगा।
ग्रैंडहोम भी हो चुके हैं पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस की थी और अब वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। चोटिल होने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ग्रैंडहोम को टीम में चुना गया था, लेकिन बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया था। ग्रैंडहोम के मध्य जनवरी तक फिट होने की उम्मीद की जा रही है।