IPL 2024 नीलामी: लॉकी फर्ग्यूसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए नीलामी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा है।
RCB ने उन्हें 2 करोड़ रुपये दिए हैं। पहली बार में फर्ग्यूसन को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। वह दूसरी बार RCB के साथ जुड़े।
फर्ग्यूसन को IPL में खेलने का अनुभव है और वह अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
करियर
फर्ग्यूसन के IPL करियर पर एक नजर
फर्ग्यूसन ने अपना IPL डेब्यू साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ किया था। उन्होंने 4 मैच खेले थे और 3 विकेट लिए थे। इसके बाद वह साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शामिल हो गए और 3 सीजन तक वहां रहे। उन्होंने उस दौरान 21 विकेट लिए।
गुजरात टाइटंस (GT) ने उनपर 10 करोड़ खर्च किए थे और उन्होंने 12 विकेट लिए। वह फिर वापस KKR की टीम का हिस्सा बने, लेकिन ज्यादा मैच नहीं खेले।
टी-20
कैसा रहा है फर्ग्यूसन का टी-20 करियर?
फर्ग्यूसन ने टी-20 क्रिकेट में 136 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.78 की औसत से 151 विकेट झटके हैं। उन्होंने इस दौरान 5 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/21 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 33 मैच खेले हैं और 20.52 की औसत से 44 विकेट झटके हैं।
उनकी इकॉनमी रेट 7.82 की रही है।