IPL के इतिहास में बने वो अनचाहे रिकॉर्ड, जिन्हें खिलाड़ी भुलाना चाहेंगे
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। IPL के अबतक के इतिहास में जहां एक तरफ कुछ खिलाड़ियों और टीमों ने ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिन पर उन्हें गर्व महसूस होता है, तो वहीं कुछ खिलाड़ी और टीमें ऐसी भी हैं जिनके नाम अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हैं। आज हम आपको ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें टीमें और खिलाड़ी भुलाना चाहेंगे।
सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़
क्रिकेट में ज़रूरी नहीं कि बल्लेबाज़ हर दिन 100 रन बनाएं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ शून्य पर भी आउट होना नहीं चाहता। इस लीग में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पहले नंबर पर हरभजन सिंह (13 बार) हैं। वहीं चावला, मनीष पांडे, पार्थिव, गंभीर और रोहित 12-12 बार शून्य पर आउट हुए हैं। IPL के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा (3) बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड जोफरा आर्चर के नाम है।
दिल्ली के नाम हैं ये शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में मौजूदा टीमों में दिल्ली ही एकमात्र ऐसी टीम है, जो अभी तक इस लीग के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। इसके साथ ही दिल्ली इस लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा 91 बार मैच हारी है।
4 ओवरों में सबसे ज़्यादा रन देने वाले गेंदबाज़
क्रिकेट के इस फॉर्मेट में हर गेंदबाज़ कम से कम रन खर्च कर ज़्यादा से ज़्यादा विकेट लेना चाहता है, लेकिन कभी-कभी गेंदबाज़ के खराब दिन पर उसकी खूब धुनाई भी होती है। IPL के इतिहास में 4 ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने का रिकॉर्ड बसिल थंपी के नाम है। थंपी ने पिछले साल अपने कोटे के ओवर में 70 रन दिए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईशांत शर्मा (66) और उमेश यादव (65) हैं।
IPL में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने वाली टीम
IPL के इतिहास में किसी टीम द्वारा सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड RCB के नाम है। RCB 2017 में कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 49 रनों पर सिमट गई थी। साथ ही 10 ओवर से पहले ऑलआउट होने वाली RCB इकलौती टीम है।
एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने का रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज़्यादा (37) रन देने का रिकॉर्ड प्रशांत परमेश्वरम के नाम है। 2011 में परमेश्वरम के एक ओवर में क्रिस गेल ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए थे। जिसमे एक छक्का नो-बॉल पर लगा था। IPL के इतिहास में सबसे कम रनों का पीछा करते हुए हारने वाली टीमों में पहला नाम पंजाब का है। 2009 में पंजाब, CSK से मिले 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही थी।
IPL के इतिहास के कुछ अनचाहे रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2011 में सबसे ज़्यादा बार (19) वाइड गेंद फेंकी है। डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने IPL के इतिहास में किसी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा (28) अतिरिक्त रन दिए हैं। यूपी के अली मुर्तज़ा IPL के एक मैच में किसी गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा इकॉनमी रेट (22.5) से रन देने वाले गेंदबाज़ हैं। लक्ष्मण ने 6 मैचों में कप्तानी की और उन्हें पांच में हार मिली। ये किसी कप्तान का सबसे खराब प्रदर्शन है।