IPL 2023: डेविड वार्नर पूरे कर सकते हैं अपने 6,000 रन, बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपना पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन में DC की कप्तानी डेविड वार्नर करते हुए नजर आएंगे। उनके प्रदर्शन पर दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक निर्भर करेगा वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं और आगामी सीजन में कुछ अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है वार्नर का IPL करियर
वार्नर ने IPL करियर में अब तक 162 मैचों में 140.69 के स्ट्राइक रेट और 42 के औसत से 5,881 रन बनाए हैं। वह लीग में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनका औसत केएल राहुल (48.01) के बाद दूसरा सबसे बेहतर (कम से कम 1,000 रन) है। वह लीग में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 55 अर्धशतक और 4 शतक हैं।
6,000 रन पूरा करने के करीब हैं वार्नर
वार्नर IPL में 6,000 रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 119 रन दूर हैं। केवल विराट कोहली (6,624) और शिखर धवन (6,244) अब तक ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रोहित शर्मा (5,879) रनों के मामले में वार्नर के सबसे करीब हैं और वह भी 6,000 रन पूरे कर सकते हैं। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य सक्रिय खिलाड़ी IPL में 5,000 या उससे अधिक रन नहीं बना सके हैं।
कप्तानी में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं वार्नर
वार्नर के पास कप्तान के रूप में दो टीमों के साथ IPL ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने का मौका होगा। 2016 के सीजन में उनके नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खिताब जीता था। इसके अलावा 2017 और 2020 सीजन में वार्नर के नेतृत्व में SRH प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई थी। कुल मिलाकर वार्नर ने 69 IPL मैचों में एक कप्तान के रूप में 35 जीत दर्ज की है।
धवन के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं वार्नर
वार्नर ने DC की ओर से खेलते हुए 1,888 रन बनाए हैं और अपनी मौजूदा टीम से 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। उन्होंने SRH के लिए 4,014 रन बनाए हैं। वह शिखर धवन के बाद दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए 2,000 IPL रन बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। बता दें कि धवन ने SRH के लिए 2,518 रन और DC के लिए 2,066 रन बनाए हैं।
फिंच और बाबर को पीछे छोड़ सकते हैं वार्नर
वार्नर ने टी-20 क्रिकेट में कुल 8 शतक लगाए हैं। वह अपने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई साथी आरोन फिंच और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। केवल क्रिस गेल (22) ने इस प्रारूप में उनसे अधिक शतक लगाए हैं। IPL में 4 शतक लगा चुके वार्नर के पास, फिंच और बाबर को शतकों के मामले में पीछे छोड़ने का मौका होगा।