लियोनल मेसी के FIFA विश्व कप के प्रमुख रिकॉर्ड्स और आंकड़े
कतर में खेले गए FIFA विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट के जरिए हराया। अर्जेंटीना की टीम तीसरी बार विश्व कप जीतने में सफल रही है। इससे पहले उन्होंने 1978 और 1986 में ये खिताब अपने नाम किया था। अर्जेंटीना को खिताब दिलाने में लियोनल मेसी का अहम योगदान रहा। इस बीच मेसी के विश्व कप के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
मेसी को मिला गोल्डन बॉल पुरस्कार
मेसी ने इस संस्करण में कुल सात गोल किए और अपनी टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेसी को गोल्डन बॉल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह 2014 के बाद दूसरा मौका है, जब उन्हें ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। इस विश्व कप में मेसी ने सात में से चार गोल पेनल्टी के जरिए किए। उन्होंने तीन असिस्ट सहित कुल 21 मौके बनाए।
विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
बीती रात हुआ फाइनल मेसी का विश्व कप में 26वां मैच था। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मेसी ने लोथार माथौस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने जर्मनी के लिए 25 मैच खेले थे। मेसी विश्व कप के इतिहास में एक ही टूर्नामेंट में सभी पांच राउंड में स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज, सुपर-16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल सभी मैच में गोल किए।
फाइनल में गोल करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने मेसी
मेसी ने फाइनल मैच में दो गोल किए। वह (35 साल, 177 दिन) अब विश्व कप फाइनल में गोल करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें स्वीडन के निल्स लिडहोम फाइनल में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 35 साल, 264 दिन की उम्र में ब्राजील के खिलाफ 1958 में गोल किया था। हालांकि, उनके गोल के बावजूद स्वीडन को हार मिली थी।
पांच विश्व कप में असिस्ट करने वाले इकलौते खिलाड़ी
मेसी पांच विश्व कप में असिस्ट करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके निकटतम पेले, ग्रेजगोर्ज लेटो, डिएगो माराडोना और डेविड बेकहम हैं, जिन्होंने तीन संस्करणों में असिस्ट किए हैं। पेले और मेसी नॉकआउट चरण में सबसे अधिक (6) असिस्ट करने का रिकॉर्ड साझा करते हैं। मेसी विश्व कप की 16 जीत में शामिल हुए हैं। उनसे ज्यादा जीत में सिर्फ जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी मिरोस्लाव (17) क्लोज शामिल हुए हैं।
मेसी के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
मेसी ने FIFA विश्व कप में अपना 13वां गोल किया। इसी के साथ वो प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी बन गए हैं। मेस्सी, एंटोनियो कार्बाजल, लोथर मैथॉस, राफा मार्केज, एंड्रेस गार्डाडो और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ पांच विश्व कप में खेलने वाले केवल छह पुरुषों में से एक हैं। मेसी ने विश्व कप में बतौर कप्तान 19 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। उनके बाद राफा मार्केज (17) और डिएगो माराडोना (16) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्क्वॉका के अनुसार, मेस्सी (26) विश्व कप, यूरोपीय चैम्पियनशिप, कोपा अमेरिका और अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में 25 से अधिक गोल करने वाले दो पुरुष खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने ब्राजील के रोनाल्डो (25) को पछाड़ा है।
अर्जेंटीना से 98 गोल कर चुके हैं मेसी
मेसी ने अब तक अर्जेटीना की ओर से 172 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसमें 98 गोल किए हैं। वह फिलहाल रोनाल्डो (118) और ईरान के अली दाई (109) के बाद विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। मेसी ने अर्जेंटीना से 2006, 2010, 2014, 2018 और 2022 के संस्करणों में हिस्सा लिया है। वह अर्जेंटीना की ओर से दो बार FIFA के फाइनल (2014 और 2022) में खेले हैं।