FIFA विश्व कप: अर्जेंटीना ने तीसरी बार जीता खिताब, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया
FIFA विश्व कप 2022 का फाइनल कतर के लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। इस मुकाबले को अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीत लिया। निर्धारित 90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा-टाइम में गया, लेकिन वहां भी मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा। अर्जेंटीना की टीम तीसरी बार विश्व कप जीतने में सफल रही है। उन्होंने 1978 और 1986 में ये खिताब अपने नाम किया था।
कैसे और कब दागे गए गोल?
लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। इसके बाद एंजेल डी मारिया ने 36वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दागा। दूसरे हाफ में फ्रांस के लिए किलियन एम्बाप्पे ने लगातार दो गोल दागकर मैच 2-2 से बराबर कर दिया। एम्बाप्पे ने 80वें मिनट में पेनल्टी और 81वें मिनट में फिल्ड गोल दागा। इसके बाद एकस्ट्रा-टाइम में दोनों टीमों से एक-एक गोल आया। अर्जेंटीना के लिए मेसी और फ्रांस के लिए एम्बाप्पे ने गोल दागे।
मेसी ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
मेसी आज अपना 26वां विश्व कप मैच खेलने उतरे थे। उन्होंने सबसे ज्यादा FIFA विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मेसी ने जर्मनी के लोथार माथौस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने जर्मनी के लिए 25 विश्व कप मैच खेले थे। मेसी विश्व कप के इतिहास में एक ही टूर्नामेंट में सभी पांच राउंड में स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज, सुपर-16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल सभी मैच में गोल किए।
मेसी के अन्य रिकॉर्ड
मेसी (35 वर्ष 177 दिन) अब विश्व कप फाइनल में गोल करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। स्वीडन के निल्स लिडहोम का नाम पहले स्थान पर है। उन्होंने 1958 (35 वर्ष 264 दिन) में ब्राजील के खिलाफ गोल किया था। मेसी ने फीफा विश्व कप में अपना 13वां गोल किया। इसी के साथ वो प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी बन गए हैं।
एम्बाप्पे ने रचा इतिहास
फ्रांस के स्टार खिलाड़ी एम्बाप्पे (23 वर्ष 363 दिन) गर्ड मुलर (24 वर्ष 226 दिन) को पछाड़कर 10 विश्व कप गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने जर्मनी के थॉमस मुलर और इंग्लैंड के गैरी लाइनकर के गोल की बराबरी कर ली है। एम्बाप्पे, सर ज्योफ हर्स्ट (1966) के बाद विश्व कप फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। हालांकि, एम्बाप्पे की हैट्रीक भी फ्रांस को जीत नहीं दिला पाई।
डी मारिया ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
डी मारिया ने अब विश्व कप (2022, 2018 और 2014) के पिछले तीन संस्करणों में सभी में गोल किया है, तीनों में गोल नॉकआउट दौर में आए हैं। विलियम हिल के अनुसार, डी मारिया अर्जेंटीना के इतिहास में कोपा अमेरिका फाइनल और विश्व कप फाइनल दोनों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। विश्व कप इतिहास में तीसरी बार चैंपियन का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। 1954 में ब्राजील और 2006 में इटली पेनल्टी से चैंपियन बनी थी।
विश्व विजेता अर्जेंटीना का इस विश्व कप में सफर
ग्रुप स्टेज के पहले मैच में अर्जेंटीना के साथ बड़ा उलटफेर हुआ था। सऊदी अरब से टीम 2-1 से हार गई। दूसरे और तीसरे मैच में अर्जेंटीना ने मैक्सिको और पोलैंड को 2-0, 2-0 से हराया। राउंड ऑफ-16 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर वह क्वार्टर फाइनल में पहुंची, जहां उसने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया और आज फाइनल में जीत गई।
विजेता अर्जेंटीना और रनर-अप फ्रांस को कितने पैसे मिले?
विश्व कप जीतने वाली अर्जेंटीना टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 347 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह पिछले विश्व कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है। वहीं, उपविजेता टीम फ्रांस को 30 मिलियन डॉलर (करीब 248 करोड़ रुपये) मिलेंगे। तीसरे नंबर पर रही क्रोएशिया की टीम को 223 करोड़ रुपये और चौथे नंबर की टीम मोरक्को को 206 करोड़ मिलेंगे। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 13 मिलियन डॉलर (लगभग 107 करोड़ रुपये) मिलेंगे।