Page Loader
मेसी ने बताया, क्यों वह रोनाल्डो की तरह व्यक्तिगत अवार्ड्स बारे में नहीं करते बात

मेसी ने बताया, क्यों वह रोनाल्डो की तरह व्यक्तिगत अवार्ड्स बारे में नहीं करते बात

लेखन Neeraj Pandey
Oct 18, 2019
01:35 pm

क्या है खबर?

इस बात में कोई शक नहीं है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस पीढ़ी के सबसे महान फुटबॉलर्स हैं। लगभग एक दशक से ज़्यादा के समय ये दोनों व्यक्तिगत और टीम अवार्ड्स के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। जहां रोनाल्डो अपने व्यक्तिगत अवार्ड्स के बारे में लगातार बोलते हैं वहीं मेसी को ऐसा करते बेहद कम ही देखा गया है। मेसी ने खुद बताया है कि आखिर क्यों वह अपने व्यक्तिगत अवार्ड्स के बारे में नही बोलते।

बयान

मैं अपने बारे में बात करना पसंद नहीं करता- मेसी

मेसी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि लोग उनके बारे में बातें करें, लेकिन खुद वह अपने बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं। बार्सिलोना सुपरस्टार ने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि मैं क्या हूं, मैंने क्या किया है और मैं क्या कर सकता हूं, लेकिन मैं इसे अपने तक ही रखता हूं। मैं अपनी बजाय टीम के बारे में बात करना पसंद करता हूं।"

फिटनेस

उम्र के इस पड़ाव पर ज़्यादा मेहनत की जरूरत- मेसी

32 साल के हो चुके मेसी का मानना है कि उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें फिटनेस पर ज़्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "यह काफी मुश्किल है क्योंकि आपका दिमाग कहता है कि अभी भी आप 25 साल के हैं और चीजों को पहले की तरह से ही कर सकते हैं, लेकिन आपका शरीर इसमें साथ नहीं दे पाता है।" मेसी ने आगे कहा कि इससे तालमेल बैठाने के उन्हें फिटनेस पर ध्यान देना होगा।

मिडफील्ड

मिडफील्ड में खेल सकते हैं मेसी

बार्सिलोना में लगातार फारवर्ड पोजीशन में खेलते वाले मेसी खुद को भविष्य में मिडफील्ड में खेलते हुए देखना चाहते हैं। इस बात की चर्चा भी होती रही है कि मेसी डीप पोजीशन में खेलकर मिडफील्डर का रोल निभा सकते हैं। मेसी ने इस पर कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या होगा। फिलहाल मैं खुद डीप पोजीशन में रखता हूं ताकि मिडफील्ड और गेंद से मेरा कनेक्शन बना रहे।"

मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर

हाल ही में पहली बार फीफा के 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' बने थे मेसी

लियोनल मेसी ने अब तक 5 बार बैलन डे ऑर जीता है, लेकिन पहली बार उन्होंने फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड को अपने नाम किया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2016 और 2017 में लगातार चैंपियन्स लीग जीती थी और मेंस यह अवार्ड अपने नाम किया था। 2018 में लूका मॉड्रिच ने चैंपियन्स लीग जीती थी और विश्व कप में फाइनल तक पहुंचेे थे जिसके बाद उन्हें 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया था।

बेस्ट

रोनाल्डो लगाताार खुद को बताते हैं बेस्ट

रोनाल्डो ने हाल ही में कहा था कि वह मेसी से ज़्यादा बैलन डे ऑर जीतना डिजर्व करते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि मेसी भले ही अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वे दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं। लगभग हर इंटरव्यू में ही रोनाल्डो खुद को इस पीढ़ी का नहीं बल्कि फुटबॉल का सबसे महान खिलाड़ी बताते रहे हैं। अपने प्रत्येक अवार्ड के बारे में रोनाल्डो हमेशा बात करना पसंद करते हैं।