2021-22 सीजन में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं लियोनल मेसी
तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लियोनल मेसी सैलरी में कटौती कराकर भी FC बार्सिलोना में बने रहेंगे और क्लब के साथ पांच साल का करार कर सकते हैं। पिछले सीजन बार्सिलोना के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद मेसी इस सीजन भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस सीजन वह कुछ अच्छे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं। एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर।
ला-लीगा में 500 गोल पूरे कर सकते हैं मेसी
ला-लीगा इतिहास में मेसी सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और इस लीग में उनके आंकड़े अदभुत हैं। उन्होंने बार्सिलोना के लिए 520 ला-लीगा अपिएरेंस में 474 गोल दागे हैं और 500 के आंकड़े को छू सकते हैं। पिछले सीजन उन्होंने ला-लीगा में 30 गोल दागे थे। 2009-10 सीजन से लेकर पिछले सीजन तक मेसी लगातार 12 सीजन में ला-लीगा में 25 या उससे अधिक गोल दाग चुके हैं।
लगातार छठा पिचिची अवार्ड जीत सकते हैं मेसी
2020-21 सीजन की समाप्ति के बाद मेसी को पिचिची अवार्ड दिया गया था। ला-लीगा इतिहास में मेसी सबसे अधिक आठ बार इस अवार्ड को जीत चुके हैं। मेसी ने इनमें से पहला अवार्ड 2009-10 सीजन में जीता था। 2011-12, 2012-13, 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 और 2020-21 सीजन में भी वह इस अवार्ड को जीत चुके हैं। वह लगातार छठे ला-लीगा सीजन में पिचिची अवार्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
ला-लीगा में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं मेसी
मेसी ने ला-लीगा में सबसे अधिक 192 असिस्ट किए हैं। वह इस प्रतियोगिता में 200 असिस्ट करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। 38 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल दाग चुके मेसी इस टैली को और आगे ले जाना चाहेंगे।
बार्सिलोना के लिए 700 गोल पूरे कर सकते हैं मेसी
बार्सिलोना के लिए मेसी अब तक 672 करियर गोल दाग चुके हैं। सभी प्रतियोगिताओं में मिलाकर मेसी क्लब के लिए अपने 700 गोल पूरे कर सकते हैं। बार्सिलोना के लिए 778 अपिएरेंस कर चुके मेसी 800 के आंकड़े को छू सकते हैं। यदि वह 30 या उससे अधिक गोल दागते हैं लगातार 14वें सीजन में वह एक सीजन में इतने गोल दाग लेंगे। फिलहाल वह ला-लीगा में सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।
ये आंकड़े भी बना सकते हैं मेसी
मेसी ने ला-लीगा इतिहास में सबसे अधिक 36 हैट्रिक लगाई हैं। उन्होंने लीग में सबसे अधिक 93 बार मैच में दो गोल दागे हैं। 73 पेनल्टी दाग चुके मेसी पेनल्टी के मामले में 75 के आंकड़े को पार कर सकते हैं।