बार्सिलोना में बने रहने के लिए आधी फीस लेंगे मेसी, पांच साल का होगा कॉन्ट्रैक्ट- रिपोर्ट
30 जून से ही फ्री एजेंट बन चुके अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी अपने स्पैनिश क्लब FC बार्सिलोना में बने रहेंगे। मेसी और बार्सिलोना के बीच नए कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति हो गई है और जल्द ही इसको लेकर ऑफिशियल घोषणा की जा सकती है। तमाम कयास लगाए जा रहे थे कि मेसी क्लब छोड़ सकते हैं, लेकिन बार्सिलोना उन्हें क्लब में बने रहने के लिए मनाने में कामयाब हो गई है।
सैलरी में 50 प्रतिशत कटौती करा सकते हैं मेसी
ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक मेसी और बार्सिलोना के बीच पांच साल के नए कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति बन गई है और क्लब में बने रहने के लिए मेसी अपनी सैलरी में 50 प्रतिशत तक कटौती करा सकते हैं। यदि मेसी और बार्सिलोना के बीच नया कॉन्ट्रैक्ट साइन हो जाता है तो इसके समाप्त होने तक मेसी की उम्र 39 साल हो जाएगी। बार्सिलोना फैंस के लिए यह काफी सुखद खबर है।
फिलहाल छुट्टियां मना रहे हैं मेसी
कोपा अमेरिका खिताब जीतकर अपने राष्ट्रीय खिताब का सूखा खत्म करने वाले मेसी फिलहाल परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वह अमेरिकी के मियामी में छुट्टी मनाने के लिए गए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद मेसी स्पेन वापस लौटेंगे और क्लब के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को फाइनल करेंगे। हालांकि, अब नया कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
पिछला सीजन शुरु होने से पहले बार्सिलोना छोड़ना चाहते थे मेसी
पिछला सीजन शुरु होने से ठीक पहले मेसी ने क्लब छोड़ने की इच्छा जताई थी। उस समय क्लब के प्रेसीडेंट रहे जोसेप मरिया बर्टमेयु और मेसी के बीच रिश्तों में कड़वाहट को इसके पीछे का कारण बताया गया था। बर्टमेयु के क्लब से हट जाने और लपोर्ता के नया प्रेसीडेंट बन जाने के बाद मेसी ने अपना निर्णय बदल लिया और क्लब के लिए डटे रहे। अब मेसी ने साफ कर दिया है कि वह क्लब नहीं छोड़ेंगे।
मेसी को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए बार्सिलोना को कम करना होगा अपना खर्चा
ला-लीगा के प्रेसीडेंट हाविएर तेबास ने बार्सिलोना को चेतावनी दी है कि जब तक वे अपने खर्चों में कटौती नहीं करेंगे तब तक वे मेसी को दोबारा कॉन्ट्रैक्ट नहीं दे सकेंगे। कोरोना महामारी आने से पहले बार्सिलोना के पास लीग की सबसे बड़ी सैलरी की खर्च थी जो हर सीजन 600 मिलियन यूरो (लगभग 54 अरब रुपये) थी। मेसी का जो कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ हैं उसमें उन्हें ही एक सीजन के लगभग 12.5 अरब रुपये मिलते थे।