लियोनल मेसी ने किया संन्यास का ऐलान, FIFA विश्व कप फाइनल होगा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच- रिपोर्ट
इस समय कतर में खेले जा रहे FIFA विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने घोषणा की है कि विश्व कप का फाइनल मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इस खबर पर नजर डालते हैं।
फाइनल में अपनी यात्रा समाप्त करना सबसे अच्छा- मेसी
मेसी ने खुद पुष्टि की है कि वह 18 दिसंबर को FIFA विश्व कप 2022 के फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे। उन्होंने इस बारे में डियारियो डेपोर्टिवो ओले से कहा, "मैं यहां पहुंचकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। फाइनल में अपना आखिरी मैच खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा समाप्त करूंगा। अगले विश्व कप के लिए कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा। इस तरह खत्म करना सबसे अच्छा है।"
विश्व कप में अर्जेंटीना से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने मेसी
मेसी अब विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना के सबसे ज्यादा 11* गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रेब्रियल बतिस्तुता के 10 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा। अर्जेंटीना के लिए डिएगो माराडोना (8), गिलर्मो स्थिर (8)और मारियो केम्प्स ने (6) गोल दागे हैं। मेसी के इस विश्व कप में पांच गोल हो गए हैं। उन्होंने फ्रांस के एम्बाप्पे के इस विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल की भी बराबरी कर ली है।
इस एलीट क्लब में शामिल हुए मेसी
ऑप्टा के अनुसार, मेसी एक विश्व कप टूर्नामेंट में अंतिम 16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में स्कोर करने वाले केवल छठे खिलाड़ी बन गए हैं। अर्जेंटीना के सुपरस्टार खिलाड़ी अब सल्वाटोर शिलासी (1990), रॉबर्टो बैगियो (1994), हिस्टो स्टोइचकोव (1994), डावर सुकर (1998) और वेस्ले स्नेजिडर (2010) के क्लब में शामिल हो गए हैं। 35 वर्षीय मेसी FIFA के एक संस्करण में पांच गोल दागने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
मेसी ने अर्जेंटीना की ओर से किए हैं सर्वाधिक गोल
मेसी के नाम 171 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 96 गोल हैं। वह अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। वह फिलहाल पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (118) और ईरान के अली दाई (109) के बाद विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। उन्होंने 2006 में खेले गए FIFA विश्व कप में अपना डेब्यू किया था और अपने पांचवे संस्करण में खेलते हुए 11 गोल कर चुके हैं।
फाइनल में ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं मेसी
अर्जेंटीना के कप्तान मेसी विश्व कप में क्रोएशिया के खिलाफ अपना 25वां मैच खेलने उतरे थे। इसी के साथ इस दिग्गज खिलाड़ी ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में जर्मनी लोथर मथौस के बराबर पहुंच गए हैं। अब वह जैसे ही 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगे। वह सबसे ज्यादा विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।