
मेसी ने स्वीकार किया PSG का ऑफर, दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर क्लब से जुड़े- रिपोर्ट
क्या है खबर?
लियोनल मेसी के नए क्लब को लेकर चल रही बातों पर अंततः विराम लग गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी ने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के ऑफर को स्वीकार कर लिया है। PSG के साथ मेसी ने दो साल का करार किया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि आज ही मेसी को PSG के नए खिलाड़ी के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
करार
जून 2023 तक का है मेसी और PSG का करार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PSG मेसी को सालाना 35 मिलियन यूरो (लगभग 306 करोड़ रूपये) की सैलरी देगी। मेसी और PSG के बीच जून 2023 का करार हुआ है और इसे 2024 तक बढ़ाने का विकल्प भी रखा गया है।
बार्सिलोना द्वारा मेसी के क्लब छोड़ने की खबर सामने लाने के बाद केवल PSG ने ही मेसी और उनके पिता होर्हे मेसी से सीधा संपर्क साधा था। लगातार बातचीत के बाद डील फाइनल हो गई है।
कारण
बार्सिलोना ने क्यों मेसी को जाने दिया?
दुनिया के बेस्ट क्लब्स में से एक बार्सिलोना में मेसी के अलावा और भी कई स्टार खिलाड़ी हैं। बार्सिलोना अपने कई खिलाड़ियों को मोटी सैलरी देती है। ला-लीगा द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलरी के लिए लिमिट सेट कर देने के बाद बार्सिलोना की मुश्किलें शुरु हो गईं।
मेसी को साइन करने के लिए क्लब को सैलरी में भारी कटौती करनी पड़ती और यह संभव नहीं हो पाने के कारण उन्होंने मेसी को जाने दिया।
प्रदर्शन
बार्सिलोना के लिए मेसी ने दागे हैं 672 गोल
मेसी ने 2004-05 में बार्सिलोना के साथ अपना सीनियर क्लब करियर शुरु किया था। उन्होंने बार्सिलोना के लिए खेले 778 मैचों में 672 गोल दागे हैं। बार्सिलोना के साथ मेसी ने 34 खिताब जीते हैं।
उन्होंने 10 बार ला-लीगा, सात बार कोपा डेल रे, सात बार स्पैनिश सुपर कप, चार बार चैंपियन्स लीग, तीन बार UEFA सुपर कप और तीन बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।