
फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर गिरी आसमानी बिजली, दो खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो
क्या है खबर?
फुटबॉल के मैदान से तमाम तरह की घटनाए सामने आती रहती हैं, लेकिन किंग्सटन से आई एक घटना बेहद चौंकाने वाली है।
दरअसल यहां मैदान पर फुटबॉल खेल रहे दो खिलाड़ी आसमानी बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए और फील्ड पर ही गिर पड़े।
इसके बाद खेल रोक दिया गया और रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ी इसमें गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।
जानिए क्या है पूरी खबर।
घटना
बिजली चमकी और खिलाड़ी नीचे गिर गए
आइसलैंड स्पोर्ट्स नेटवर्क ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जो कि वायरल हो रहा है।
वीडियो मेें साफ देखा जा सकता है कि गेंद लेकर आगे बढ़ रहे खिलाड़ी के बाईं ओर दौड़ रहे दो खिलाड़ियों के सामने बिजली चमकती है और वे सिर पकड़कर मैदान में गिर जाते हैं।
इसके बाद मेडिकल टीम के लोग मैदान में दौड़ते हुए जाते हैं तो कुछ और खिलाड़ी भी अपनी आंखे पकड़कर बैठ जाते हैं।
मैच
रेफरी ने पहले मैच रोका, फिर रद्द कर दिया
इस घटना के होते ही रेफरी ने मैच रोकने के लिए अपनी सीटी बजा दी और चोटिल खिलाड़ियों को मदद दी जाने लगी।
मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी, जो ठीक थे, वे भी मेडिकल टीम के साथ चोटिल खिलाड़ियों की मदद करने में जुट गए।
मैच रेफरी कार्ल टायरेल ने मौके की गंभीरता को समझते हुए मैच को रद्द घोषित कर दिया।
चोटिल खिलाड़ी
गंभीर रूप से चोटिल खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती किया गया
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जिन दो खिलाड़ियों को ज़्यादा चोटें आई थीं वे जमैक कॉलेज के टेरेंस फ्रैंसिस और वूल्मर्स बॉयज के ड्वेन एलन थे।
इन दोनों खिलाड़ियों को तुरंत वेस्टइंडीज के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
फ्रैंसिस को मैदान से स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था क्योंकि वह मैदान में मिले इलाज पर कोई प्रतिक्रिया देने मेें समर्थ नहीं थे।
फेसबुक पोस्ट
घटना का वीडियो
पुरानी घटना
जब फुटबॉल मैदान पर गिरा बिजली का पोल
इसी साल मार्च में अमेरिका में हाई स्कूल फुटबॉल मैच के दौरान एक भायनक घटना हुई थी।
मैच के दौरान ही तेज हवा के कारण बिजली का पोल टूटकर गिर गया था जिसके चपेट में मैच रेफरी और एक खिलाड़ी आए थे।
इस दुर्घटना में रेफरी का पैर टूट गया था और खिलाड़ी का भी सिर फट गया था। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।