IPL 2023: लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल पाएंगे पंजाब किंग्स के लिए पहला मैच, जानिए कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) के पहले मैच के लिए ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन उपलब्ध नहीं होंगे।
लिविंगस्टोन को अब तक इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड से अनुमति नहीं मिली है। चोट से उबर रहे लिविंगस्टोन पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।
PBKS इस सीजन का अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में खेलने वाली है। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
टीम अपडेट
बेयरस्टो हो चुके हैं पूरे सीजन से बाहर
PBKS को जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहले ही बड़ा झटका लग चुका है जो पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को साइन किया गया है। इसके अलावा कगिसो रबाडा भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
रबाडा राष्ट्रीय टीम के साथ हैं और नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले हैं। वह 1 अप्रैल के बाद ही भारत आ सकेंगे।