PBKS बनाम DC: लियाम लिविंगस्टोन ने खेली 94 रन की पारी, बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के लियाम लिविंगस्टोन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 94 रन की शानदार पारी खेली। धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वह अपना पहला IPL शतक बनाने से महज 6 रन से चूक गए। उनकी इस जबरदस्त पारी के बावजूद PBKS को मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। आइए लिविंगस्टोन की पारी और उनके IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही लिविंगस्टोन की पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जब PBKS ने 50 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। यह उनके मौजूदा सीजन का दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। आज उन्होंने अपने IPL करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
कैसा रहा है लिविंगस्टोन का IPL करियर?
साल 2019 में अपना IPL डेब्यू करने वाले लिविंगस्टोन ने अब तक 31 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत से 819 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 166.12 की रही है। वह 6 अर्धशतक लगा चुके हैं और 94 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जो इसी मैच में आया है। वह अपने IPL करियर में अब तक 57 चौके और 59 छक्के भी जड़ चुके हैं।
IPL 2023 में लिविंगस्टोन का प्रदर्शन
IPL 2023 में लिविंगस्टोन ने अब तक 8 मैचों में 38.57 की औसत और 170.89 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बना लिए हैं। वह इस सीजन में 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
रोचक मुकाबले में जीती DC
धर्मशाला में खेले गए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राइली रूसो (82*) और पृथ्वी शॉ (54) के अर्धशतकों की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में PBKS की टीम लिविंगस्टोन (94) की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलने के बाद 198/8 का स्कोर ही बना सकी। इस हार के साथ ही PBKS की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है।
इस खबर को शेयर करें